Investment : मल्टीकैप फंड के हैं अपने मजे, SIP के जरिये तैयार कर सकते हैं बड़ा से बड़ा फंड

You are currently viewing Investment : मल्टीकैप फंड के हैं अपने मजे, SIP के जरिये तैयार कर सकते हैं बड़ा से बड़ा फंड

बात वहीँ है, आपको अपने निवेश में FD से अधिक रिटर्न चाहिए साथ ही निवेश पर अधिक जोखिम लेना नहीं चाहते, जैसा ही हमने हर बार बताया है, म्यूचुअल फंड हर तरह के रिस्क और रिवार्ड के लिए डिजाइन्ड है. अगर आप कम जोखिम पर बढ़िया रिटर्न चाहते हैं तो मल्टी कैप फंड में निवेश ट्राई करें. इस कैटेगरी के योजना से एक साल में 52 फीसदी तक का रिटर्न मिला है.

मल्टीकैप फंड क्या है?

मल्टी कैप फंड के तहत – लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों में निवेश किया जाता है, सेबी (Securities and Exchange Board of India) के नियमों के अनुसार, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों में 25-25 फीसदी हिस्सा रखना होता है. फंड मैनेजर को न्यूनतम 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी व इक्विटी ओरिएंटेड फंड में निवेश करना होता है.

उदाहरण से समझते हैं – मान लेते हैं कि किसी निवेशक के पास 100 रुपये है और वह इस पैसे को मल्टी कैप फंड में निवेश करता है, अब उस 100 रुपये का न्यूनतम 75 रुपये इक्विटी व इक्विटी ओरिएंटेड फंड में निवेश करना होगा, जिसमे लार्ज कैप में 25 फीसदी का निवेश होगा, मिड कैप में 25 फीसदी का और स्मॉल कैप में 25 फीसदी का, बांकी बचे 25 फीसदी को फंड मैनेजर अपने हिसाब से किसी भी कैटेगरी में निवेश कर सकता है.

मल्टी कैप फंड मतलब कम जोखिम

चूंकि इस कैटेगरी में पैसे किसी एक मार्केट कैप वाले इक्विटी में निवेश ना होकर अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश होता है, डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है, रिस्क कम हो जाता है और अच्छे रिटर्न की संभावना बढ़ जाती है.

हालांकि यह कैटेगरी स्मॉल कैप और मिड कैप जैसा रिटर्न उत्पन्न नहीं करता, परन्तु उनकी तुलना में सुरक्षा अधिक होता है, अगर आप अधिक सुरक्षा के साथ रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो मल्टी कैप फंड अच्छी च्वाइस है.

कीन्हे करना चाहिए निवेश

ऐसे निवेशक जो इक्विटी में तो निवेश करना चाहते हैं परन्तु उस निवेश पर अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते मल्टीकैप फंड में निवेश कर सकते हैं. पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए यह फंड मददगार है, परम्परागत निवेश तरीकों से अधिक रिटर्न पाने के लिए भी इस फंड में निवेश किया जा सकता है.

SIP के जरिये निवेश है सुरक्षित

एकमुश्त निवेश के बजाय एसआईपी के जरिये निवेश फायदेमंद होगा, इससे रुपी कॉस्ट रेवरेजिंग का फायदा मिलेगा और बाजार के हर परिस्थिति में बने रहने में आसानी होगी, हर महीने एसआईपी से आपके जेब पर भी कम असर होगा व लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा वेल्थ क्रिएशन देखने को मिलेगा.

अच्छे रिटर्न वाले मल्टी कैप फंड

फंड1 साल का रिटर्न3 साल का रिटर्न5 साल का रिटर्न
क्वांट एक्टिव फंड52.34%28.40%29.74%
निप्पोन इण्डिया मल्टी कैप फंड50.99%32.13%21.02%
महिंद्रा मनुलाइफ़ मल्टी कैप फंड50.75%27.37%24.89%
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल मल्टी कैप फंड48.88%25.69%19.02%
बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टी कैप फंड45.29%24.52%20.76%

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply