Loan Against Mutual Funds Units or Personal Loan : पैसों की जरुरत संबंधित इमरजेंसी किसी के साथ और कभी भी आ सकती है, चाहे वह मेडिकल संबंधित इमरजेंसी हो या अन्य वित्तीय जरुरत संबंधित, व्यक्ति कई बार इस वित्तीय इमरजेंसी से निपटने के हालात में नहीं होता, ऐसे में लोन (कर्ज) लेने की नौबत आ जाती है.
पर्सनल लोन वह विकल्प है जो आपातकाल स्तिथि में अपनाया जाता है. वहीं दूसरा विकल्प म्यूचुअल फंड यूनिट्स के बदले लोन लेना है. इन दोनों तरीकों में लोन कम समय में और आसानी से लिया जा सकता है. लोन लेने से पहले जांचे की कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर होगा.
म्यूचुअल फंड लोन
अधिकांश म्यूचुअल फंड हॉउस निवेशकों द्वारा किये गए निवेश पर लोन ऑफर करते हैं, लोन ऑफर करने के पीछे का उद्देश्य यह होता है कि आप अपने आपातकाल जरुरतों को पूरा करने के लिए रकम हासिल कर सकते हैं, खास बात यह है कि आपको निवेश रिडीम करने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने निवेश लक्ष्य पर बने रहकर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के बारे में
लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड एक सिक्योर्ड लोन है, म्यूचुअल फंड यूनिट्स को गिरवी रखकर लोन लिया जाता है लोन अमाउंट म्यूचुअल फंड यूनिट्स की वैल्यू पर निर्भर करता है, इस लोन पर ब्याज दर भी पर्सनल लोन की तुलना में कम होता है, जहाँ पर्सनल लोन अच्छे क्रेडिट स्कोर के बावजूद 12 से 13 फीसदी की ब्याज दर वसूलते हैं म्यूचुअल फंड में यह 8 से 9 फीसदी होता है.
लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड
- किसी भी तरह के आपातकाल के लिए आप म्यूचुअल फंड से लोन ले सकते हैं
- यह एक सिक्योर्ड लोन है, यहाँ लोन की प्रक्रिया पर्सनल लोन की तुलना में थोड़ी लम्बी हो सकती है. डाक्यूमेंट प्रकिया भी लम्बी है क्योंकि लोन की योग्यता सेफ्टी वैल्यू पर आधारित है.
- आमतौर पर 50 हजार से 20 लाख तक के लोन दिए जाते हैं, कुछ संस्थान इससे भी ज्यादा के लोन ऑफर करते हैं.
- क्रेडिट स्कोर कम होने पर भी फर्क नहीं पड़ता
- ब्याज दर कम होते है क्योंकि एक लेंडर के लिए सिक्योर्ड और लोन रिस्क वाला लोन है
- प्री पेमेंट पेनाल्टी की आवश्यकता नहीं होती
- लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा के तौर पे दिया जाता है.
पर्सनल लोन
- यह अनसिक्योर्ड लोन है, ऐसे में लोन के लिए कोलेटरल की आवश्यकता पड़ती है
- लोन अवधि 12 से 60 महीने तक की होती है
- प्री पेमेंट पर पेनल्टी लगती है
- अच्छे क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता है
- डाक्यूमेंट प्रक्रिया आसान है
- 20 हजार से 40 लाख तक का लोन ऑफर किया जाता है
- अनसिक्योर्ड लोन पर प्रोसेसिंग फ़ीस, इंश्योरेंस चार्ज, सर्विस चार्ज आदि देना पड़ता है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.