जैसा की हम बताते आ रहे हैं पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंड निवेश में जबरदस्त तेजी आयी है, इसका मुख्य कारण एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश, डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता व निवेश के प्रति जागरुकता है. म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिये आप एक निश्चित राशि का नियमित रुप से निवेश कर सकते हैं, भविष्य की जरुरत को ध्यान में रखकर किये गए निवेश से धीरे-धीरे करके लाखों करोड़ों का फंड तैयार हो जायेगा.
आज डिजिटल प्लेटफॉर्म के बदौलत आसानी से इक्विटी फंड, डेट फंड, लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, फ्लेक्सी कैप, मल्टीकैप आदि फंड्स में घर बैठे निवेश कर सकते हैं.
10 करोड़ से भी अधिक म्यूचुअल फंड निवेशक
साल 2022 में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या 7.5 करोड़ रुपया थी जोकि 2023 तक 10 करोड़ रुपया हो गयी, वहीँ एसआईपी के जरिये हुए कुल निवेश का आंकलन करे तो 2022 में 8 लाख करोड़ रुपया था जोकि 2023 में 12 लाख करोड़ रुपया हो गया, स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी ने 4 सालों में औसत 54 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न किया है.
क्या होते हैं स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड वे छोटे हैं जो छोटी मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करते हैं, आमतौर पर उन कंपनियों के शेयर्स शामिल है जिनका मार्केट कैप 250 करोड़ रुपये से लेकर 5,000 करोड़ रुपया तक होता है.
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड के फायदे
बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी कंपनियों में तेजी से बढ़ने की क्षमता अधिक है, चूँकि कम्पनियाँ नई व छोटी है प्रतिस्पर्धा कम है और कामयाब होने की संभावना अधिक, कम उम्र के निवेश थोड़ा रिस्क लेने बेहतर रिटर्न के लिए स्मॉल कैप फंड में निवेश कर सकते हैं.
स्मॉल कैप फंड के नुकसान
स्मॉल कैप कम्पनियाँ बड़ी कंपनियों की तुलना में अधिक जोखिम वाली होती है, इनमे अन्य कैटेगरी के मुकाबले अधिक अस्थिरता होती है ऐसे में बाजार उतार-चढाव का अधिक असर स्मॉल कैप फंड्स में देखने को मिलता है.
यह पढ़ें : इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया निवेशकों को निराश, रिटर्न के मामले में निकले फुसकी बम
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.