HDFC मल्टीकैप इंडेक्स फंड, 100 रुपये से निवेश की शुरुवात

You are currently viewing HDFC मल्टीकैप इंडेक्स फंड, 100 रुपये से निवेश की शुरुवात

देश की टॉप म्यूचुअल फंड हॉउस में से एक HDFC फंड हॉउस ने अपने नए फंड NFO को लांच कर दिया है, जिसका नाम है एचडीएफसी निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड, जैसा की नाम से पता चल रहा है यह एक इंडेक्स फंड है. योजना का सब्सक्रिप्शन 6 अगस्त 2024 से शुरु हो चूका है, निवेशक योजना को 20 अगस्त तक सब्स्क्राइब कर सकते हैं. यह एक ओपन इंडेड फंड है जिसका बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 Total Returns Index होगा.

निवेश की रणनीति

यह एनएफओ 6 अगस्त 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, एचडीएफसी निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए बेस्ट है जो Nifty 500 में शामिल शेयर्स में निवेश कर ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं. यह फंड एक ही निवेश के जरिये अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश का डायवर्सिफिकेशन लाभ देगा, योजना में लार्जकैप का वेटेज 50% होगा, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप का वेटेज 25-25 फीसदी रहेगा. इसके अलावा हर सेगमेंट का वेटेज प्रत्येक 3 माह में रिसेट किया जायेगा, रिसेट के बावजूद लम्बी अवधि में फंड का वेटेज लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप का अलोकेशन 50%, 25% और 25% पर बना रहेगा.

SBI Fund : टॉप 5 एसबीआई फंड 5 साल में मिला धमाकेदार रिटर्न

वेल्थ क्रिएटर बनने का लक्ष्य

एचडीएफसी फंड हॉउस के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ नवनीत मुनोट का कहना है की एचडीएफसी फंड हॉउस हर भारतीय के लिए वेल्थ क्रियेटर बनने का सपना लेकर चल रही है, इसलिए हम निवेशकों की जरुरत की पूर्ति के लिए नए-नए विकल्प पेश कर रहे हैं. इस योजना के जरिये नए उभरते कंपनियों के ग्रोथ का फायदा होगा साथ ही पुरानी स्थापित कंपनियों के ग्रोथ का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा.

निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 TRI ने 1, 3, 5 और 10 साल की समय अवधि में निफ़्टी 500 टीआरआई से काफी बढ़िया रिटर्न प्रदर्शन किया है, जो लम्बी निवेश अवधि में दमदार रिटर्न क्षमता को दिखाता है. बात करें इस योजना के फंड मैनेजर की तो निर्माण मोराखिया और अरुण अग्रवाल होंगे होंगें, योजना जब दोबारा खरीद-बिक्री के लिए खुलेगी तब कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply