बच्चों के लिए शानदार म्यूचुअल फंड स्कीम, 22.64% का औसत कंपाउंड ग्रोथ रेट

You are currently viewing बच्चों के लिए शानदार म्यूचुअल फंड स्कीम, 22.64% का औसत कंपाउंड ग्रोथ रेट

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर माँ-बाप अलग-अलग इन्वेस्टमेंट टूल में निवेश करते हैं, यह तैयारी बच्चे के जन्म के समय से ही शुरु हो जाती है, इन कई निवेश विकल्पों के बीच, पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंड काफी बढ़िया विकल्प बनकर उभरा है. ICRA एनालिटिक्स के अनुसार बीते 5 वर्षों में बच्चों के म्यूचुअल फंड का AUM 142 फीसदी तक बढ़ा है.

Bank FD से कहीं गुना अधिक रिटर्न

रिकार्ड डाटा के अनुसार बच्चों के म्यूचुअल फंड ने एक साल की अवधि में 22.64 फीसदी का तीन साल की अवधि में 14.68 फीसदी CAGR का और 5 साल की अवधि में 12.71 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है.

स्टेट बैंक आफ इण्डिया के अनुसार, बच्चों के म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न बैंक एफडी की तुलना में कहीं अधिक है, एफडी पर एक साल में रिटर्न 6.80 फीसदी, तीन साल में रिटर्न 6.75 फीसदी और 5 साल में रिटर्न 6.50 फीसदी रहा है.

बच्चों से संबंधित 8 म्यूचुअल फंड योजनाएं

ICRA एनालिटिक्स के डेटा हेड अश्विनी कुमार का कहना है, शिक्षा महगाई दर में लगभग 11-12 फीसदी बढ़ोतरी होनी है जोकि महगाई दर से लगभग दोगुनी है, यह माँ-बाप के लिए बड़ी जिम्मेदारी है, उनके पास अच्छे निवेश स्कीमों को तलाशने का काम बढ़ गया है. इसी कड़ी में बच्चों से संबंधित म्यूचुअल फंड के AUM में कमाल की वृद्धि देखने को मिली है.

बच्चों से संबंधित म्यूचुअल फंड का नेट फ्लो एक साल, 5 साल और 3 साल की अवधि में क्रमश: 28 फीसदी, 102 फीसदी और 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

ICRA एनालिटिक्स के अनुसार मौजूदा समय में बाजार में बच्चों से संबंधित म्यूचुअल फंड की संख्या 8 है, इनका एसेट अंडर मैनेजमनेट इस प्रकार है.

Best-Mutual-Fund-Scheme

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply