Sunshine Capital Ltd ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इक्विटी शेयरों, निवेश और वित्तीय सेवाओं के बिजनेस की बिक्री/खरीद के क्षेत्र में यह कंपनी सक्रिय है। एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि कंपनी ने 12 जनवरी 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग की थी। कंपनी की तरफ से कई अहम फैसले भी इस मीटिंग में लिए गए थे।
कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न कॉरपोरेट संस्थाओं से लोन के जरिए जुटाए जाने वाले फंड की राशि को कंपनी ने 413 करोड़ रुपए से बढ़ाते हुए 500 करोड़ रुपए कर दिया है। वही पिछले 3 साल की बात जाए तो अपने निवेशकों को कंपनी ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। वही स्टॉक स्प्लिट के फैसले को भी हरी झंडी दे दी गई है।
यह पढ़ें : Top 9 Penny Stocks : सोमवार को लगेगी निवेशकों की लॉटरी, इन पेनी स्टॉक्स से मिलेगा बंपर रिटर्न
शेयरों के होंगे टुकड़े
कंपनी द्वारा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जायेगा। हालांकि इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है। इसके बारे में आगे कंपनी की तरफ से जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को भी वापिस लिया जायेगा ऐसा बोर्ड का कहना है।
कंपनी देगी बोनस शेयर
अन्य फैसलों के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान भी किया है। कंपनी द्वारा 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 1 रुपए के फेस वैल्यू वाले 7 बोनस शेयर योग्य निवेशकों को दिए जायेंगे। हालांकि इसके रिकॉर्ड डेट को लेकर अभी कोई भी सूचना कंपनी ने नही दी है।
जैसे ही बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट दोनों कॉरपोरेट एक्शन लागू हो जायेंगे तो उसके बाद 10 रुपए का फेस वैल्यू वाला शेयर 80 शेयरों में परिवर्तन हो जायेगा। कहने का अर्थ है कि 1 शेयर 10 हिस्सों में विभाजित हो जाएगा और उसके बाद 10 शेयरों पर 70 बोनस शेयर शेयरहोल्डर्स को दिए जायेंगे। इस प्रकार से निवेशकों के पास कुल 80 शेयर मौजूद होंगे।
यह पढ़ें : 3 साल में 1023 फीसदी रिटर्न देने वाली कंपनी अब कर सकती है बड़ा ऐलान
शेयरों का हाल
शुक्रवार को Sunshine Capital Ltd के शेयर दिन के अंत में 2 फीसदी तेजी के साथ 139.68 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे। वही पिछले 3 सालों में 2239 फीसदी का जोरदार रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया है। जबकि 1 महीने में 22% का रिटर्न और 6 महीने में 112 फीसदी का रिटर्न शेयरों ने दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 177.85 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस अभी तक 18.40 रुपए है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |