जैसा की आप सभी जानते हो कि EV सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के शेयरों की कीमत भी बढ़ रही है। ऐसे में आज आपको हम एक ऐसी स्मॉल कैप कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसका भाव 100 रुपए से भी कम है और कंपनी सिर्फ EV सेक्टर से जुड़ी बिजनेस कर रही है। साथ ही यह भी देखेंगे कि क्या यह शेयर अगला Olectra Greentech बन सकता है?
एक समय ऐसा भी था की Olectra Greentech के शेयर 60 रुपए के भाव पर मार्केट में कारोबार कर रहे थे और आज की डेट में इस शेयर का भाव 1660 रुपए है। बीते 5 सालों में 600 फीसदी का जोरदार रिटर्न यह शेयर दे चुका है। अतः यहां आपको हम Wardwizard Innovations & Mobility के बारे में बताएंगे और आज जानने का प्रयास करेंगे की EV सेक्टर का यह शेयर क्या अगला Multibagger Olectra Greentech बन सकता है या नही?
यह पढ़ें : इस शेयर ने बदली निवेशकों की जिंदगी, सिर्फ इतने साल में 1 लाख के बना दिए 35 लाख रुपए
कंपनी के बारे में
वर्ष 1982 में Wardwizard Innovations & Mobility कंपनी की स्थापना हुई थी और स्टॉक मार्केट यह कंपनी साल 2015 में लिस्ट हुई थी। वही कंपनी द्वारा 2016 में पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई थी। इसके साथ कंपनी ने बहुत ही कम समय में माइक्रोकैप से स्मॉलकैप का सफर तय कर लिया था। इस कंपनी की खास बात यह है की कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से जुड़ी बिजनेस करती है।
कंपनी के Q3 आंकड़े
यदि हम कंपनी के तिमाही आंकड़े देखे तो नवंबर के मुकाबले कंपनी ने दिसंबर में 38% ज्यादा 3500 यूनिट की बिक्री की थी। इसके अलावा दिसंबर तिमाही में कंपनी ने कुल 106 करोड़ रुपए का इनकम जेनरेट किया था जबकि दिसंबर 2022 तिमाही में यह 69 करोड़ रुपए था। जबकि खर्चा इस बार 65 करोड़ रुपए से बढ़ते हुए 98 करोड़ रुपए पर आ गया है। प्रॉफिट में भी इजाफा हुआ है जो की 3.5 करोड़ से बढ़ते हुए 5.5 करोड़ रुपए हो गया है।
5 साल में 1000% रिटर्न
पिछले 6 महीने में यह शेयर अपने निवेशकों का पैसा डबल कर चुकी है जबकि बीते 5 साल में 1000 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न इसने दिया है। मार्केट एक्सपर्ट राघवेंद्र सिंह के अनुसार यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और खासकर इसका बैटरी स्वापिंग का बिजनेस इस कंपनी को और ज्यादा आगे लेकर जायेगा।
उनके अनुसार आने वाले दिनों में कंपनी का शेयर 100 रुपए के आंकड़े को छू सकता है। जबकि उसके बाद 120 से 130 रुपए के टारगेट के लिए इसके शेयर दौड़ेंगे। साथ ही उनका मानना है की आने वाले दिनों में यह शेयर एक Multibagger Stock के रूप में उभर सकता है।
यह पढ़ें : LIC ने बना दिया इतिहास, निवेशकों की हो गई मौज, टूटे सारे रिकॉर्ड
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |