म्यूचुअल फंड निवेशक अपने निवेश प्लानिंग से बढ़िया रिटर्न की उम्मीद रखते हैं ताकि वे अपनी मनचाही लाइफस्टाइल प्राप्त कर सके, इस लक्ष्य के प्राप्ति के कई तरीकों में से एक है फ्रीडम एसआईपी जोकि पैसे बनाने के लिए एक अनुशासित दृष्टिकोण प्रदान करता है.
फ्रीडम एसआईपी क्या है?
Freedom SIP निवेशकों को उनके वित्तीय लक्ष्य हासिल करने के लिए एसआईपी (Systematic Investment Plan) और एसडब्ल्यूपी (Systematic withdrawal plan) का मिश्रण है. इस तरीके से SIP, निवेशकों को धन बनाने की सुविधा देता है और SWP नियत आय प्राप्ति या पेंशन की सुविधा प्रदान करता है.
विभिन्न म्यूचुअल फंड हॉउस फ्रीडम एसआईपी की पेशकश करते हैं ताकि निवेशकों को वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने में मदद मिल सके, यह योजना आमतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है जो रिटायरमेंट के बाद के वर्षों को सुरक्षित करना चाहते हैं या जल्द से जल्द आर्थिक आजादी प्राप्त करना चाहते हैं.
फ्रीडम एसआईपी कैसे काम करता है?
पर्याप्त फंड इकठ्ठा करने के लिए नियमित एसआईपी : रेगुलर एसआईपी की तरह फ्रीडम एसआईपी में भी अपनी पसंद की म्यूचुअल फंड योजना में निवेश करना शामिल है, निवेश जितना जल्दी हो सके शुरु करें, और नियमित निवेश करते रहें ताकि आपके निवेश को चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति के माध्यम से बढ़ने का मौका मिले.
सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) : जैसे-जैसे आप अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर पहुंचने लगेते हैं योजना आपके इक्विटी निवेश को डेट या हाइब्रिड फंड में स्थान्तरित करने के लिए STP का उपयोग करती है, इसके आपका जमा कोष अधिक सुरक्षित हो जाता है और बाजार की अस्थिरता से दूर हो जाता है.
फ्रीडम विदड्रॉल प्लान : एक बार जब आप अपने वित्तीय लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं योजना अपने निकासी चरण में चली जाती है, यह चरण नियमित आय प्रदान करने के लिए डिजाइन की गयी है, इससे आपके कोष (जमा राशि) बने रहेंगें और आप एक निश्चित प्रतिशत तक प्रति माह नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं.
फ्रीडम एसआईपी के फायदें
निवेश में अनुशासन, वित्तीय स्वतंत्रता, रिटायरमेंट प्लानिंग आदि के लिए फ्रीडम एसआईपी बेस्ट है, यह आपको आपके निवेश पर लचीलापन प्रदान करता है, एक तरफ आप प्रति माह, तिमाही या छमाही आय अर्जित करते हैं और दूसरी तरफ आपका जमा धन बढ़ता रहता है, इस तरह आप अपने सभी जरूरतों को पूरा करते हुए स्वतंत्र हो सकते हैं.
किनके लिए बेस्ट है फ्रीडम एसआईपी?
वे निवेशक जो जल्दी निवेश की शुरुवात करना चाहते हैं और लम्बे वक्त में अपने वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं. इसके अलावा अपने कॅरियर के बीच पड़ाव में आ चुके व्यक्ति व ऐसे व्यक्ति जो पारम्परिक पेंशन योजना पर निर्भर ना होकर अपने लिए नियमित आय का स्त्रोत तलाश रहे हैं, निवेश कर सकते हैं.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.