ELSS Fund : टैक्स सेविंग फंड का जादू, 10 साल में बना दिया करोड़पति

You are currently viewing ELSS Fund : टैक्स सेविंग फंड का जादू, 10 साल में बना दिया करोड़पति

टैक्स सेविंग फंड के पिछले 10 सालों का रिकार्ड काफी धुँवाधार रहा है, इस कैटेगरी के लगभग 4 म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 30 हजार की मासिक एसआईपी को 10 सालों में 1 करोड़ रुपया बना दिया है.

ELSS फंड में आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स क्लेम कर सकते हैं, इसके अलावा Tax Saving Funds 3 साल की लॉक इन अवधि वाले होते हैं, इससे पहले निवेश रिडीम नहीं किया जा सकता.

करोड़पति बनाने वाले ELSS फंड्स

image 3

क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड : यह फंड रिटर्न के मामले में सबसे आगे है, क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 साल की अवधि में 26.58% XIRR का रिटर्न दिया है, 30,000 रुपये की मासिक एसआईपी इस दौरान 1.45 करोड़ रुपये में बदल गयी.

बैंक ऑफ इंडिया ELSS टैक्स सेवर फंड : इस योजना ने 10 सालों के दौरान 21.46 फीसदी XIRR का रिटर्न दिया, इस दौरान योजना में शुरु की गयी 30,000 रुपये की मासिक एसआईपी 1.10 करोड़ रुपये में बदल गयी.

SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड : एसबीआई के सबसे पुराने टैक्स सेविंग फंड SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने 10 वर्षों के दौरान 19.75% XIRR का रिटर्न दिया, इस अवधि में स्कीम ने 30,000 रुपये की मासिक एसआईपी को 1.01 करोड़ रुपये में बदल दिया.

JM ELSS टैक्स सेवर फंड : इस योजना ने 10 वर्षों के दौरान 19.60 फीसदी XIRR रिटर्न दिया, 30,000 रुपये की मासिक एसआईपी से कुल 1 करोड़ रुपया तैयार हुआ.

अन्य टैक्स सेविंग फंड

एक्सिस टैक्स सेवर फंड का 10 वर्षों के दौरान 14.27 फीसदी रहा, इस अवधि में 30 हजार की मासिक एसआईपी से 75.43 लाख रुपया तैयार हुआ.

अन्य टैक्स सेविंग स्कीमों की बात करें तो 10 सालों में 12.69 फीसदी से 18.90 फीसदी के बीच का रिटर्न दिया, इस दौरान निवेशकों का पैसा 69.34 लाख रुपये से 96.60 लाख रुपये तक बढ़ा.

यह आर्टिकल कोई निवेश सलाह नहीं है, 10 साल की अवधि पूरी कर चुके टैक्स सेविंग फंड का रिटर्न आंकड़ा दिया गया है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply