एसबीआई म्यूचुअल फंड के जरिये कमाई का मौका, खुल गया नया NFO, 5000 रुपये से शुरु करें निवेश

You are currently viewing एसबीआई म्यूचुअल फंड के जरिये कमाई का मौका, खुल गया नया NFO, 5000 रुपये से शुरु करें निवेश

अगर आप एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के नए NFO के जरिये कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल एसबीआई फंड हॉउस ने बीते कल इक्विटी कैटेगरी में अपने नए थीमैटिक फंड SBI Energy Opportunities Fund को सब्सक्रिप्शन के लिए लांच कर दिया है। निवेश इस एनएफओ में 20 फरवरी 2024 तक दाव लगा सकते हैं।

SBI Energy Opportunities Fund एक ओपन इंडेड स्कीम है, जिसमे निवेशक जब चाहे तब अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं। वे निवेशक जो लम्बी अवधि में वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं, यह स्कीम मददगार हो सकती है।

5000 रुपये से निवेश की सुरुवात

SBI Energy Opportunities Fund में मिनिमम 5,000 रुपये से एकमुश्त निवेश किया जा सकता है, इसके पश्चात 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा। इस स्कीम में दैनिक, मासिक, त्रैमासिक, छमाही और सालाना एसआईपी की भी सुविधा है।

मिनिमम SIP राशि 500 रुपये है इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में एसआईपी करना होगा, वहीँ अगर आप अपने निवेश को एक साल से पहले भुनाते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देना होगा। फंड का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Energy TRI है।

यह पढ़ें : SIP में सहीं तरीके से करें निवेश, 7-5-3-1 नियम का करें उपयोग

कीन्हे करना चाहिए निवेश

image

इस स्कीम द्वारा एनर्जी शेयरों में पैसा लगाया जायेगा, आने वाले समय में एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ की अपार सम्भावना है, एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लम्बे निवेश अवधि में संपत्ति बढ़ाने के लिए यह स्कीम मददगार है, जो लम्बे समय तक निवेश का नजरिया रखते हैं इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हालांकि इस स्कीम द्वारा निवेश पर किसी तरह की गारंटी नहीं है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply