Mutual Fund SIP Investment : हर व्यक्ति का ख्वाब होता है कि वह जीवन में करोड़पति बनें, परन्तु इतना बड़ा फंड तैयार करना आसान काम नहीं है, डिसिप्लिन फाइनेंशियल लाइफ से इस करोड़पति बनने के सफर को तय किया जा सकता है. Mutual Fund में SIP और स्टेप-अप SIP की मदद से आप 5400 रुपये मासिक निवेश पर करोड़पति बन सकते हैं, चलिए इस प्रोसेस को बारीकी से समझते हैं.
SIP और Step-UP SIP को समझें
एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेशक को रेगुलर इंटरवल पर निवेश करने का Option देता है यह एसआईपी मासिक, तिमाही, छमाही हो सकती है, वहीँ स्टेप-अप एसआईपी वह तरीका है जो एसआईपी राशि को बढ़ाने का काम करती है, सैलरी बढ़ने के साथ निवेशक SIP राशि को भी बढ़ा सकते हैं, यह तरीका कम्पाउंडिंग की मदद से रिटर्न को मैक्समाइज करता है.
SIP के जरिये 1 करोड़ कैसे प्राप्त करें
एसआईपी के जरिए 1 करोड़ रुपये के लक्ष्य तक कैसे पहुंचे, उदाहरण से समझे – अगर म्यूचुअल फंड एसआईपी से आप सालाना 12 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 5,400 रुपये की मासिक एसआईपी से 20 साल बाद 49.6 लाख रुपया प्राप्त कर पायेंगें.
वहीँ अगर आप सालाना आधार पर 5 फीसदी स्टेप-अप करते हैं तो दूसरे साल SIP राशि 5,670 रुपया हो जाएगी और तीसरे साल में 5,953.5 रुपया हो जाएगी, 5 फीसदी Step-UP SIP के साथ 12 फीसदी रिटर्न से 20 सालों बाद 68.87 लाख रुपया तैयार हो जायेगा.
वहीं अगर हर साल 8 फीसदी एसआईपी राशि बढ़ाते हैं तो 20 सालों बाद 85.92 लाख रुपया प्राप्त होगा, 10 फीसदी सालाना स्टेप-अप एसआईपी के इस्तेमाल से 20 सालों में 1.06 करोड़ रुपया तैयार हो जायेगा.
इस तरह आप देख पा रहे हैं की हर साल 10 फीसदी एसआईपी बढ़ाने से आप महज 20 सालों में करोड़पति बन जायेंगें.
Step UP SIP के फायदे
संपत्ति में तेजी से वृद्धि के लिए
अगर आप जल्द से जल्द अपने वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो स्टेप अप एसआईपी मददगार है, बच्चो की पढाई, घर खरीदना, गाड़ी खरीदना आदि चीजों के लिए एसआईपी निवेश का लक्ष्य रखा जाता है अगर आप अपने इस लक्ष्य को जल्द जल्द पूरा करना चाहते हैं तो लगातार एसआईपी राशि बढ़ाये और कम्पाउंडिंग को गति प्रदान करें.
इनकम बढ़ोतरी
बहुत से लोग सालाना सैलरी हाइक प्राप्त करते हैं, ऐसे में कमाई बढे और बचत व निवेश उतने में ही रुका रहे यह सहीं नहीं है निवेश में बढ़ोतरी हर तरह से आपके लिए फायदेमंद हैं.
महगाई से निपटने
महगाई साल दर साल बढ़ती रहती है, सैलरी इंक्रीमेंट के साथ निवेश बढ़ाने पर आप महगाई को आसानी से मात दे सकते हैं.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.