वर्तमान समय में निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका म्यूचुअल फंड को माना जाता है। यदि आप अपने भविष्य के लिए कोई वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो Mutual Fund में SIP के माध्यम इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
घर खरीदना हो या आपको बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे इक्कठा करना हो या फिर कुछ सालों के बाद कोई कार खरीदना हो, म्यूचुअल फंड आपके सभी वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
यदि आप सही तरीके Mutual Fund में SIP की शुरुआत करते हैं, तो आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है। एक्सपर्ट की मानें तो म्यूचुअल फंड में SIP कर सालाना औसतन 12% रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
कार खरीदने का सपना होगा सच
म्यूचुअल फंड में SIP करने का एक यह फायदा है कि आप पहले से ही, यह अनुमान लगा सकते हैं कि, आने वाले कुछ सालों में आपको कौन से वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करना हैं। अतः इसकी प्लानिंग कर SIP शुरु कर सकते हैं।
उदाहरण – मान लीजिए आप अगले 6 सालों में 10 से 11 लाख रुपए की कोई कार खरीदना चाहते हो, तो हर महीने मात्र 10 हजार रुपए की एसआईपी के जरिए कार खरीदने के इस सपने को पूरा किया जा सकता है।
6 साल की SIP से 10 लाख की कार
SIP Calculator : Mutual Fund SIP Calculator के आधार पर यदि आप हर महीने 10 हजार रुपए की SIP अगले 6 सालों के लिए करते हैं और इस एसआईपी पर अनुमानित 14% का औसतन रिटर्न सालाना आधार पर मिलता है।
अतः 6 साल की अवधि पूरी हो जाने के बाद मैच्योरिटी पर आपको कुल 11,31,736 रुपए मिलेंगे। यहां आपको 4,11,736 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे, वहीँ आपकी कुल निवेश राशि 7 लाख 20 हजार (7,20,000) रुपए होगी।
यह पढ़ें : क्या होते है डेट, इक्विटी और हाइब्रिड फंड, Mutual Funds निवेश से पहले समझें इन्हे
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |