Crorepati Scheme : 30 की उम्र है, 45 वर्ष होने पर 1 करोड़ चाहिए, ये रहा फार्मूला

You are currently viewing Crorepati Scheme : 30 की उम्र है, 45 वर्ष होने पर 1 करोड़ चाहिए, ये रहा फार्मूला

कछुए की चाल जैसे धीरे-धीरे, छोटी राशि का निवेश कर करोड़ों बनाये जा सकते हैं, परन्तु अगर आपको जल्द से जल्द करोड़पति बनना है तो बड़ी राशि के साथ अग्रेसिव निवेशक की तरह निवेश करना होगा, इस मामले में म्यूचुअल फंड में एसआईपी करना सबसे बेस्ट है, म्यूचुअल फंड निवेश के जरिये आप मनचाही राशि जमा कर सकते हैं.

म्युचुअल फंड का रिटर्न शेयर बाजार पर डिपेंड हैं, अगर आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम में पैसे लगाते हैं, वह स्कीम 50 तरह की अच्छी ग्रोथ वाली कंपनियों के स्टॉक में आपका पैसा लगाता है. एक लम्बी निवेश अवधि के बाद कंपनियों की ग्रोथ और आपके निवेश का रिटर्न आश्चर्जनक तरीके से बढ़ता है.

पिछले कुछ दशक के डाटा बताते हैं कि अधिकांश अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम ने सालाना15 से 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट द्वारा म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है, लम्बे समय तक एसआईपी के जरिये निवेश करने पर कम्पाउंडिंग का भी तगड़ा लाभ मिलता है नतीजतन तेजी से वेल्थ क्रिएशन होता है.

अगर आप 15 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं तो जल्द से जल्द निवेश शुरु करें, माना आप 30 की उम्र में निवेश शुरु करते हैं, तो 15 साल बाद 45 की उम्र में करोड़पति होंगें.

करोड़पति बनने का फार्मूला

15X15X15 वह फॉर्मूला है जो आपको जल्द से जल्द अमीर बना सकता है, इस फार्मूले के हिसाब से आपको 15 हजार रुपये का निवेश अगले 15 साल तक करना होगा, इस अवधि में म्यूचुअल फंड से 15% या इससे ज्यादा का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. SIP Calculator के हिसाब से गणना करें तो 15 सालों में 15 हजार रुपये की एसआईपी से कुल निवेश 27,00,000 रुपये का निवेश होगा, वहीँ इस निवेश पर 15 फीसदी का ब्याज मिला तो 74,52,946 रुपये निवेश पर ब्याज होगा. इस तरह 15 सालों बाद निवेश राशि और ब्याज राशि मिलाकर कुल 1,01,52,946 रुपये का मैच्योरिटी राशि प्राप्त कर लेंगें.

image 3

15,000 मंथली निवेश के लिए होनी चाहिए अच्छी-खासी सैलरी

15 हजार मंथली निवेश उन लोगों के लिए हैं जो 80,000 से 1 लाख रुपये मासिक इनकम करते हैं, वित्तीय नियम के अनुसार व्यक्ति को अपने कमाई का 20 फीसदी हिस्सा निवेश करना चाहिए, अगर 80 हजार की सैलरी है तो मासिक निवेश 16 हजार होना चाहिए, यहाँ आपको 15 हजार रुपये का निवेश करना है, इस तरह 45 की उम्र में मैच्योरिटी पर आप 1 करोड़ से भी ऊपर रकम के मासिक होंगें.

यह पढ़ें : 91 दिनों में मैच्योर होने वाला म्यूचुअल फंड, निवेश करें या नहीं?

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply