Bonus Share : गुरुवार 29 फरवरी के दिन Shukra Pharmaceuticals Ltd के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिला था और आज भी 1 मार्च की सुबह 11.17 AM तक यह शेयर 5 फीसदी की रफ्तार से 304 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
इस शेयर में तेजी का सिलसिला काफी समय में चला आ रहा है। बीते 1 महीने में करीबन 100 फीसदी की तेजी, 6 महीने में 114 फीसदी की तेजी और 1 साल में 471 फीसदी की तूफानी तेजी इस शेयर में दर्ज की गई है। वही 3 सालों में 600 फीसदी का उछाल इस शेयर में आया है।
इसके साथ कंपनी की तरफ से बोनस शेयर का भी ऐलान किया गया है। कंपनी द्वारा अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए जायेंगे। साथ ही बताना चाहेंगे कि इस कंपनी का मार्केट कैप 330 करोड़ रुपए भी अधिक है।
साल 1993 में शुरू हुई इस कंपनी का पहले Relish Pharmaceuticals Limited नाम था जो आज Shukra Pharmaceuticals के नाम से जानी जाती हैं। यह कंपनी फार्मा सेक्टर से संबंधित है जिसके द्वारा एंटीबायोटिक दवाइयां बनाई जाती है।
Antibiotics (Penicillin), Antibiotics (Cephalosporin), Antibiotics, Macrolides, Quinolones, Anti Bacterial, Anti Fungal, Anti Malarial, Anti Viral, Anti Protozoal, Anti Anthelmintic, Sedative and Tranquilliser, Anti Depressant, Anti Manic, AntiEmetic, Anti Ulcer जैसी दवाइयां इस कंपनी द्वारा बनाई जाती है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |