वेल्थ इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेस पीवीटी॰ लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार, 30 अप्रैल 2024 तक कुछ गिने-चुने म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों का पैसा 43 गुना तक बढ़ा दिया है, जोकि अलग-अलग मार्केट कैप जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और फ्लेक्सी कैप आदि कैटेगरी से लिए गए हैं, चलिए इन फंड्स के बारे में जानते हैं.
Franklin India Bluechip Fund : यह एक लार्ज कैप (ब्लूचिप फंड) है जिसने 20 वर्षों के दौरान 15.00% CAGR (कम्पाउंड एनुवल ग्रोथ रिटर्न दिया, इस अवधि में निवेशकों का पैसा 16.5 गुना बढ़ा.
HDFC Top 100 Fund : इस योजना ने 20 साल की अवधि में 17.4% CAGR का रिटर्न दिया, इस दौरान निवेश किया गया पैसा 24.9 गुना तक बढ़ा.
Franklin India Prima Fund : मिड कैप कैटेगरी का फार्मा फंड Franklin India Prima ने 20 साल की अवधि में 18.04% CAGR का रिटर्न दिया, इस दौरान निवेशकों का पैसा 29.3 गुना तक बढ़ा.
Nippon India Growth Fund : इस योजना ने 20 साल की अवधि में 20.7% CAGR का रिटर्न दिया, फंड में किया गया शुरुवाती निवेश बढ़कर 43.4 गुना हो गया.
Aditya Birla Sun Life Flexi Cap Fund : फ्लेक्सी कैप फंड की इस योजना में 20 वर्ष की समय अवधि में 17.5% CAGR का रिटर्न दिया, शुरुवात में किया गया निवेश बढ़कर 25.3 गुना हो गया.
Franklin India Flexi Cap Fund : यह भी एक फ्लेक्सी कैप फंड योजना है जिसने 20 साल के दौरान 18.01% CAGR का रिटर्न दिया, योजना में किया गया शुरुवाती निवेश बढ़कर 29.9 गुना हो गया.
HDFC Flexi Cap Fund : एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 20 सालों के दौरान 18.6% CAGR रिटर्न उत्पन्न किया, स्कीम में किया गया शुरुवाती निवेश 30.34 गुना तक बढ़ा.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.