Multibagger Stock : यदि निवेश की दृष्टिकोण से आप किसी Multibagger Stock की तलाश कर रहे हैं तो निश्चिंत रहिए क्योंकि आपकी तलाश अब इस लेख में खत्म होने वाली है। यहां आपको एक ऐसे स्मॉल कैप मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानकारी देने वाले है जिसने सिर्फ 1 साल के अंदर अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देकर लखपति बना दिया है। आज मंगलवार 30 जनवरी 2024 को यह शेयर तूफानी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।
कैसे रहे कंपनी के तिमाही आंकड़े
यदि कंपनी के तिमाही आंकड़े के बारे में बात की जाए तो कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 21.8% की वृद्धि हुई है। यह रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 79.69 करोड़ रुपए रहा है जबकि वित्तीय वर्ष 2023 दूसरी तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 65.38 करोड़ रुपए रहा था। इसके अलावा सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 81% फीसदी की तेजी आई है।
वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 4.2 करोड़ रुपए रहा था जो इस बार वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान 7.62 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखे तो कंपनी की 73.81 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास मौजूद है जबकि 25.37 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास मौजूद है।
यह पढ़ें : Bonus Share के साथ मिलेगा Dividend का तोहफा, यहां जाने क्या है कंपनी का नाम
शेयरों का प्रदर्शन
यहां हम जिस शेयर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Tinna Rubber and Infrastructure Ltd है जिसके शेयर अभी इस आर्टिकल को लिखते समय करीबन 17% तेजी के साथ 700 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे है जबकि इंट्रा डे के दौरान यह 718 तक चले गए थे जो इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस भी है। वही शेयर का 52 वीक लो प्राइस 168 रुपए है।
इस शेयर के प्रदर्शन के ऊपर आइए नजर डालते है। बीते 6 महीने की बात की जाए तो 74 फीसदी का उछाल शेयरों में आया है जबकि 1 साल के दौरान इस शेयर ने 260 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। साथ ही पिछले 5 सालों के दौरान तो इस शेयर ने 3000 फीसदी से ज्यादा का Multibagger Return दिया है।
1 लाख को बना दिए 63 लाख रुपए
आपको शायद यकीन न हो लेकिन जनवरी 2020 के दौरान यह शेयर मात्र 9.55 रुपए के लेवल पर मार्केट में ट्रेड हो रहा था जो कि अब 600 रुपए के ऊपर चले गए है। इस दौरान देखा जाए तो इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे को 63 गुना तक बढ़ा दिया है तथा उस समय यदि इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया गया होता तो आज वह 1 लाख रुपए 63 लाख में बदल चुके होते।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |