आए दिन Adani Group से जुड़ी कोई न कोई खबर बाजार में आती रहती और इसके निवेशक भी बेसब्री से ऐसी खबरों का इंतजार करते है। अतः एक और बड़ी खबर हम Adani Group की तरफ से आपके लिए लेकर आए है जिसके बारे में हम यहां चर्चा करने वाले है। आइए जानते है कि आखिर ये बड़ी Adani Update क्या है?
551 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट
दरअसल खबर यह है कि गुजरात के खावड़ा में कुल 551 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट Adani Green Energy Limited की सब्सिडियरी कंपनियों, अडानी ग्रीन एनर्जी फोर ए लिमिटेड (Adani Green Energy Four A Limited) और अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए (Adani Green Energy Twenty Four A Limited) की तरफ से शुरू किया गया है।
इसके साथ अब अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल जनरेशन कैपेसिटी बढ़ते हुए 9029 मेगावाट की हो चुकी है। AGEL का विजन है कि वर्ष 2030 तक 45 गीगावाट क्षमता तक जाना है जिसके लिए यह सही ट्रैक पर आगे बढ़ रही है। साथ जैसे ही क्लियरेंस मिला उसके बाद निर्णय लिया गया कि अगले दिन से ही प्लांट शुरू किया जायेगा और उत्पादित बिजली की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी।
Adani Green के शेयरों में तेजी
इस खबर के बाद 14 फरवरी 2024 को मार्केट खुलने के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली। फिलहाल दोपहर 1:26 PM के अनुसार Adani Green Energy के शेयर 2.10 फीसदी उछाल के साथ 1853.65 रुपए के स्तर पर ट्रेड हो रहे है।
कारोबार के दौरान शेयर का प्राइस 1883 तक भी चला गया था। साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2.94 हजार करोड़ को पार कर चुका है। Adani Green Energy शेयर के 52 वीक हाई प्राइस की बात करें तो यह 1990 रुपए रहा है जबकि इसका 52 वीक लो प्राइस 439 रुपए रहा है।
वही Adani Green के तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे थे और कंपनी का मुनाफा दोगुने से भी अधिक मापा गया था। इसके अतिरिक्त Adani Green के कंसोलिडेटेड मुनाफे में भी साल दर साल के आधार पर वृद्धि देखने को मिली और यह 103 करोड़ रुपए से बढ़ते हुए 256 करोड़ रुपए तक चला गया।
यह पढ़ें : Experts ने कहा, मुनाफा चाहिए तो सरकारी कंपनी सहित इन शेयरों में लगाओ दांव
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |