आज 12 जनवरी की शाम मार्केट में HG Infra Engineering Ltd के शेयर उछाल के साथ बंद हुए थे जबकि दिन में 7 फीसदी से अधिक की तेजी शेयरों में आई थी, इस कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे ही नही आई थी बल्कि इसके पीछे एक बड़ा कारण है. इस तेजी की वजह से कारोबारी के दौरान शेयर का भाव 943 रुपए तक चला गया था.
शेयरों में तेजी का कारण
दरअसल कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को यह जानकारी दी गई है की सेंट्रल रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है. वैसे तो प्रोजेक्ट की वैल्यू 740.54 करोड़ आंकी गई थी लेकिन एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने 716.11 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए इस प्रोजेक्ट को अपने नाम किया है, अगले 30 महीने के अंदर इस प्रॉजेक्ट को कंपनी को पूरा करना होगा.
शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 1 साल के दौरान 37 फ़ीसदी से ज्यादा की तेजी HG Infra Engineering Ltd के शेयरों में आई है. वही 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल बीते 6 महीने में आया है. जबकि सबसे बड़ी बात यह है कि अपने निवेशकों को 10 फीसदी तक का रिटर्न यह शेयर 1 महीने में दे चुका है. इस शेयर का अभी तक का 52 वीक हाई प्राइस 1019 रूपये जबकि 52 वीक लो प्राइस 619.15 रुपए है.
नियमित डिविडेंड देती है कंपनी
इस कंपनी की खास बात यह है कि कंपनी द्वारा नियमित अंतराल पर अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया जाता है, पिछले साल 2023 में 1.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जबकि वर्ष 2022 में 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड कंपनी की तरफ से अपने निवेशकों में बांटे गए थे।
यह पढ़ें : इस शेयर ने किया कमाल, 1 लाख के बना दिए 8 करोड़, भाव पहुंचा 580 रुपये के पार
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |