साल 2023 आईपीओ के मामले में पूरी तरह व्यस्त रहा, कई कंपनियों ने अपना आईपीओ जारी किया, इस साल भी कई सारे कंपनियों का आईपीओ आ रहा है, चुनाव से पहले निवेशक पूरी तरह व्यस्त होने वाले हैं. रिपोर्ट की माने तो 28 कंपनियों को आईपीओ के लिए मंजूरी मिली है, ये कम्पनियाँ आईपीओ के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपया जुटाने का प्रयास करेंगी. इसी कड़ी में अगले सप्ताह 3 आईपीओ जारी किया जाना है.
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 9 जनवरी से शुरु होकर 11 जनवरी 2024 तक चलेगा, इस आईपीओ का प्राइज बैंड 315 रुपये से 331 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी आईपीओ के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है, अगर आप इस आईपीओ में दाव लगाना चाहते हैं तो बता दें की बीते साल 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15 करोड़ रुपये रहा है.
यह पढ़ें : Multibagger stock : 6 महीने में पैसे डबल, अब टुकड़ों में बट जायेगा यह शेयर
IBL Finance Ltd IPO
IBL Finance Ltd IPO 9 जनवरी से खुलेगा निवेशक इस आईपीओ को 11 जनवरी तक सब्स्क्राइब कर सकते हैं, इस आईपीओ का प्राइज बैंड 51 रुपये प्रति शेयर है, 1 लॉट में 2000 शेयर शामिल है, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 34.3 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है.
New Swan Multitech IPO
इस आईपीओ का सब्स्क्रिप्शन 11 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2024 तक चलेगा, आईपीओ का प्राइज बैंड 62 रुपये से 66 रुपये प्रति शेयर है, इस इश्यू का साइज 33 करोड़ रुपये है. कंपनी आईपीओ के जरिये 50.16 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी.
यह पढ़ें : Suzlon Energy Share को लेकर बड़ी खबर, अब तो और उड़ेगा शेयर
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |