डीएसपी म्यूचुअल फंड हॉउस ने निफ़्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स पर आधारित इण्डिया की पहली इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना लांच करी है, यह इंडेक्स बराबर वेटेज वाली Nifty 50 इंडेक्स के टॉप 10 स्टॉक को ट्रैक करता है, डीएसपी फंड हॉउस ने इस योजना के 2 वेरिएंट इंडेक्स व ईटीएफ लांच किये हैं,
इन योजनाओं का नाम है डीएसपी निफ़्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स फंड और डीएसपी निफ़्टी टॉप 10 इक्वल वेट ईटीएफ, यह एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अगस्त से खुल गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2024 है, बता दें की DSP Mutual Fund देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है.
केवल 10 स्टॉक में होगा निवेश
DSP Nifty Top 10 Equal Weight Fund सबसे कम स्टॉक वाला देश का पहला इक्विटी आधारित फंड होगा वैसे तो 10 स्टॉक वाले कई सारे मार्केट में पहले से ही हैं. परन्तु वे हाइब्रिड या सेक्टोरल थीमेटिक कैटेगरी के हैं, यह योजना टॉप 10 स्टॉक के परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगी, जिसका चुनाव Nifty 50 के 6 महीने के फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर किया जायेगा, इंडेक्स में शामिल सभी स्टॉक का वेटेज सामान होगा, हालांकि स्टॉक की कीमतों में बदलाव से रीबैलेंसिंग पीरियड में स्टॉक के वेट में बदलाव हो सकता है.
पोर्टफोलियो में शमिल दिग्गज कम्पनियाँ
इस इंडेक्स के 10 शेयरों में – एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआई बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एन्ड ट्यूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्री और टीसीएस शामिल है, इन कंपनियों का कम्बाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 87.76 लाख करोड़ रुपये है, जोकि इण्डिया की टॉप 50 कंपनियों के मार्केट केपेटलाइजेशन का करीब 40 फीसदी है, इस इंडेक्स में फाइनेंशियल सर्विसेस का वेटेज 36.61 फीसदी, आईटी का वेटेज 22.16 फीसदी, कंट्रक्शन का वेटेज 10.01 फीसदी और ऑयल एंड गैस एंड कंज्यूमेबल फ्यूल्स का वेटेज 9.74 फीसदी है.
मिला Nifty 50 से भी अधिक का रिटर्न
डेटा रिकार्ड से पता चलता है की DSP Nifty Top 10 Equal Weight इंडेक्स, लम्बी अवधि में Nifty 50 और Nifty 500 इंडेक्स से भी बेहतर कर रहा है, इस इंडेक्स ने 16 साल में से 9 साल स्टॉक मार्केट के रिटर्न से ज्यादा रिटर्न दिया है.
निवेश करें या नहीं?
गेनिंग ग्राउंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेस के फाउंडर रवि कुमार टीवी ने कहा है की मार्केट में तेजी के दौर में इस रणनीति के लिए चैलेंज आ सकता है, इसकी वजह यह है कि एक सामान वेटेज के साथ रीबैलेंसिंग नहीं होगी, इसके अलावा निफ़्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स का बीटा निफ़्टी फिफ्टी के मुकाबले 0.99 है, रिटेल निवेशकों के लिए Nifty 50 Index Fund जैसे विविधीकरण वाले इंडेक्स फंड में निवेश उचित रहेगा.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.