अगर आप छोटी बचत के महत्व को समझते हैं और रोजाना 150, 200 रुपये भी बचाते हैं तो निवेश के जरिये करोड़ो रुपये का कार्पस जमा कर सकते हैं, बाजार में ऐसी कई योजनाएं मौजूद है जो लॉन्ग टर्म में Compound interest का तगड़ा मुनाफा दे सकती है, आपकी छोटी-मोटी बचत एक समय में आपको अमीर बना सकते हैं.
लम्बी निवेश अवधि में कम्पाउंडिंग का तगड़ा मुनाफा देने वाली योजनाओं में से एक है टाटा लार्ज एन्ड मिड कैप फंड (Tata Large and Midcap Fund) इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से कमाल का रिटर्न दिया है, जिन निवेशकों ने फंड के शुरुवात में 5000 रुपये की एसआईपी की है, वे वर्तमान में 5 करोड़ रुपये के मालिक हो चुके हैं.
सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड योजना
Tata Large and Midcap Fund देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड योजनाओं में से एक है, इस योजना ने अपने स्थापना सन 1993 के बाद से 16 फीसदी से भी अधिक का एसआईपी (SIP) रिटर्न दिया है, इस अवधि में एकमुश्त निवेश रिटर्न की बात करें तो लगभग 14 फीसदी का रहा है.
5000 रुपये की SIP बना 5 करोड़
टाटा लार्ज एन्ड मिड कैप फंड को 31 साल पुरे हो चुके हैं, इस दौरान योजना ने 16.18 फीसदी का एनुवलाइज्ड रिटर्न दिया है –
- मासिक एसआईपी राशि : 5,000 रुपये
- अवधि : 31 साल
- एनुवलाइज्ड रिटर्न : 16.18 फीसदी
- 31 सालों में एसआईपी के जरिए कुल निवेश : 19,60,000 रुपये (19.60 लाख)
- 31 सालों में एसआईपी जमा की कुल वैल्यू : 5,20,49,029 रुपये (5.20 करोड़)
रिटायरमेंट के लिहाज से कमाल का एसआईपी
एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने इनकम और बचत के अनुसार निवेश राशि चुन सकते हैं जॉब के बाद से छोटी बचत शुरु कर दें और एसआईपी के जरिये किसी अच्छी म्यूचुअल फंड योजना में निवेश करें, लम्बी निवेश अवधि से जोखिम भी कम हो जाता है और एक साथ भारी राशि निवेश का बोझ भी नहीं पड़ता.
लम्बी अवधि और कम्पाउंडिंग का फायदा
शुरुवाती निवेश मुश्किल भरा हो सकता है परन्तु यह वक्त के साथ आसान हो जायेगा, नियमित अनुशासित निवेश बढ़िया आदत है, वक्त के साथ निवेश में कम्पाउंडिंग का फायदा दिखने लगता है और एक समय अंतराल बाद आपका पैसा तेजी से बढ़ता है, इसलिए निवेश के लिए लॉन्ग टर्म नजरिया रखें, और दुनियाँ के आठवां अजूबा यानि कम्पाउंडिंग का लाभ उठायें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.
Sip krne ke liye
जी ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं