मई 2024 में फ्लेक्सी कैप फंड का इनफ्लो 3155.07 करोड़ रुपये रहा, सेबी (SEBI) के नियमों के अनुसार Flexi Cap Mutual Fund में 65 फीसदी संपत्ति इक्विटी व इक्विटी संबंधित परिसम्पत्तियों में लगाया जाता है, हालांकि इस बात की बाध्यता नहीं होती की लार्ज कैप, मिड कैप व स्मॉल कैप में कितना निवेश करें, फंड मैनेजर बाजार स्थिति देखकर अपने इक्षा के अनुसार निवेश का फैसला लेता है.
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में निवेश अन्य फंड्स की तुलना में फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यहाँ विभिन्न मार्केट कैप व बाजार की हर परिस्थिति के अनुसार निवेश किया जाता है.
यहाँ 3 साल की अवधि में सबसे अधिक SIP रिटर्न देने वाले 3 Flexi Cap फंड्स के बारे में बताया गया है –
JM Flexi Cap Fund – Direct Plan- Growth
बता दें की जेएम फ्लेक्सी कैप फंड को क्रिसिल द्वारा 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, इस योजना ने 3 साल के दौरान 40.58 फीसदी का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है.
इस योजना में महज 100 रुपये से SIP लगा सकते हैं, एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 1,000 रुपये है, 2,107.42 करोड़ रुपये AUM वाली इस योजना के पोर्टफोलियो में 63 स्टॉक शामिल है.
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और भारतीय एयरटेल इस योजना के मुख्य स्टॉक हैं. 5,000 रुपये की मासिक एसआईपी से योजना में 1.8 लाख रुपये का निवेश हुआ, जिसकी वर्तमान वैल्यू 3,17,476 करोड़ रुपया हो गयी.
Quant Flexi Cap Fund – Direct Plan – Growth
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने 3 वर्षों के दौरान 36.45 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है 6,272 करोड़ एसेट अंडर मैनेजमेंट वाले इस योजना में मिनिमम 1,000 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपये है.
आरआईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, अदानी पॉवर, जियो फाइनेंस आदि 38 पावरफुल स्टॉक योजना के पोर्टफोलियो में शामिल है, 5000 रुपये की मासिक एसआईपी को इस योजना ने 3 सालों में 3,01,088 रुपए बना दिया.
Bank of India Flexi Cap Fund – Direct Plan – Growth
इस योजना को भी क्रिसिल द्वारा 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, योजना ने 3 साल के दौरान 37.53 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया, 879.32 करोड़ रुपये AUM वाले इस फंड में न्यूनतम 1000 रुपये से SIP कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश के लिए 5000 रुपया देय होगा.
योजना के पोर्टफोलियो में 64 शेयर शामिल है जिसमे एचएएल, एसबीआई, वेदांता, सीमेंट, केस्ट्रोल इण्डिया आदि शामिल है, फंड ने 3 सालों के दौरान 5000 रुपये की मासिक एसआईपी पर 1.8 लाख रुपये के निवेश को 3,05,305 रुपया बना दिया.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.