Mutual Fund : 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड, बढ़ते बाजार में कमाई का मौका

You are currently viewing Mutual Fund : 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड, बढ़ते बाजार में कमाई का मौका

High Risk वाली स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुसखबरी है, दरअसल इस कैटेगरी ने बीते 3 साल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, इस कैटेगरी में कई फंड्स ऐसे हैं जिन्होंने बेंचमार्क को धूल चटा दिया है.

3 साल में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले Top 10 Small Cap Funds

  • क्वांट स्माल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल की अवधि में 42.34 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड ने 33.37 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड ने 31.91 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • फ्रेंकलिन इण्डिया स्मॉलर कम्पनीज फंड ने 31.30 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • टाटा स्मॉल कैप फंड ने 31.25 फीसदी रिटर्न दिया है
  • बंधन स्मॉल कैप फंड 30.91 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड ने 30.80 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • इन्वेस्को इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने 30.35 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • बैंक आफ इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने 29.99 फीसदी का रिटर्न दिया है

हालांकि म्यूचुअल फंड्स का पिछला रिटर्न इस बात की गारंटी नहीं है की आने वाले समय में भी यह फंड्स ऐसे ही परफॉर्म करें, चूँकि फंड्स के रिटर्न बाजार की चाल पर निर्भर करते हैं, इनमे उतार-चढ़ाव हो सकता है, स्मॉल कैप फंड्स अधिक जोखिम वाले होते हैं अतः इस कैटेगरी में निवेश से पहले अपनी रिस्क प्रोफ़ाइल अवश्य जाचें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply