SIP के लिए ब्रोकरेज की पहली पसंद टॉप 5 वैल्यू फंड

You are currently viewing SIP के लिए ब्रोकरेज की पहली पसंद टॉप 5 वैल्यू फंड

ब्रोकरेज फर्म शेयर खान (Sharekhan) ने एसआईपी निवेश के लिए टॉप 5 वैल्यू फंड को पिक किया है, इन फंड्स का एसआईपी रिटर्न 5 साल की समयावधि में 19 से 20 फीसदी तक का रहा है.

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड

  • एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने 5 साल में सालाना औसत 33.64 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से 5 साल में 13.65 लाख रुपया तैयार हुआ
  • कम से कम 5,000 रुपये से स्कीम में निवेश किया जा सकता है
  • मिनिमम एसआईपी की राशि 500 रुपये है.

एचएसबीसी वैल्यू फंड

  • इस स्कीम ने 5 साल के दौरान सालाना औसत 28.22 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है
  • 10,000 रुपये की एसआईपी से 5 साल में 12.01 लाख रुपया तैयार हुआ
  • इस स्कीम में 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं
  • एसआईपी के लिए मिनिमम निवेश राशि 500 रुपये है.
image 16

निप्पॉन इण्डिया वैल्यू फंड

  • 5 साल का एसआईपी रिटर्न सालाना औसत 28.34 फीसदी रहा
  • 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी वैल्यू 5 साल में 12.05 लाख रुपया हो गया
  • इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं
  • मिनिमम एसआईपी की राशि 1,000 रुपया है

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड

  • इस स्कीम ने 5 साल के दौरान एसआईपी निवेशकों को सालाना औसत 28.15 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 5 साल में 11.99 लाख रुपया तैयार हुआ
  • इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं
  • एसआईपी के लिए मिनिमम निवेश राशि 100 रुपया है.

बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड

  • इस स्कीम ने 5 साल में औसत सालाना 29.28 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 10 हजार की मासिक एसआईपी को स्कीम ने 12.32 लाख रुपया बना दिया
  • इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं
  • मिनिमम एसआईपी राशि 100 रुपया है
image 17

(फंड्स के रिटर्न की गणना 22 अप्रैल NAV के आधार पर की गयी है)

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply