नया वित्त वर्ष शुरु हो चूका है, यह समय है अपने पोर्टफोलियों का आंकलन करने का, बाजार अपने ऑल टाइम हाई के करीब है, पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों कैटेगरी में जबरजस्त रैली देखने को मिली, लार्ज कैप इंडेक्स निफ़्टी 28 फीसदी तो मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स 60 फीसदी से भी ज्यादा ऊपर उठे. अब आगे बिकवाली के आसार नजर आ रहे हैं.
ऐसे में नए वित्त वर्ष में निवेश के लिए मल्टी एसेट एलोकेशन फंड का चुनाव फायदेमंद हो सकता है, एक्सपर्ट की माने तो बाजार आशंका की स्थिति में पोर्टफोलियो डायवर्शिफिकेशन जरुरी है.
एसेट अलोकेशन क्या है?
एसेट अलोकेशन मतलब डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो, यानी अलग-अलग एसेट क्लास क्लास में कुछ ना कुछ हिस्सा जमा करना, और अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी, डेट, फिक्स्ड इनकम, गोल्ड या अन्य परिसंपत्ति का मिश्रण जोड़ना. किस एसेट क्लास में कितना निवेश करें, निवेशक की रिस्क क्षमता और वित्तीय लक्ष्य के अनुसार तय किया जाना चाहिए.
अलग-अलग एसेट क्लास बाजार के विभिन्न परिस्थितियों में मार्केट लीडर बन सकती हैं. डेट में गिरावट आने पर इक्विटी बेहतर रिटर्न दे सकती है और अगर डेट और इक्विटी दोनों में गिरावट आये तो कमोडिटी से रिटर्न को बैलेंस किया जा सकता है.
मल्टीएसेट एलोकेशन फंड है बेस्ट
हाइब्रिड कैटेगरी में इस साल मल्टीएसेट एलोकेशन फंड का रिटर्न सबसे ज्यादा है, साल 2024 में जहां शेयर बाजार उतार-चढाव के साथ बना हुआ है, एवरेज रिटर्न के मामले में फंड ने Nifty और Sensex को भी पीछे छोड़ दिया है.
मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड एक ही निवेश में इक्विटी, डेट, गोल्ड के अलावा रियल एस्टेट में निवेश करने का मौका देता है, चूँकि इस तरह से निवेशक के पास एक डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो होता है, बाजार से जुड़ा रिस्क मिनिमम हो जाता है और बेहतर रिटर्न की सम्भावना अधिक हो जाती है.
कीन्हे करना चाहिए निवेश
ऐसे निवेशक जो अपने निवेश पर रिस्क लेना नहीं चाहते, व अलग-अलग परिसम्पत्तियों में निवेश कर पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं इस कैटेगरी फंड को निवेश के लिए चुन सकते हैं, साथ ही एक स्टेबल रिटर्न के लिए भी मल्टीएसेट एलोकेशन फंड मददगार हो सकता है.
1 साल से से 10 साल का एवरेज रिटर्न
इस कैटेगरी ने 1 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल की अवधि में लगातार High Return दिया है. 1 साल में फंड का औसत रिटर्न 26.43%, 3 साल में 15.04%, 5 साल में 13.81% और 10 साल में 10.72% रहा है.
Top Multi-asset allocation funds
मल्टीएसेट फंड | 5 साल का रिटर्न |
---|---|
क्वांट मल्टी एसेट फंड | 28.54 फीसदी |
कोटक मल्टी एसेट अलोकेशन फंड FoF | 20.73 फीसदी |
ICICI प्रू मल्टी एसेट अलोकेशन फंड | 19.16 फीसदी |
ABSL फाइनेंशियल प्लानिंग FOF एग्रेसिव | 15.16 फीसदी |
HDFC मल्टी एसेट अलोकेशन फंड | 14.03 फीसदी |
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.