म्यूचुअल फंड मुख्य रुप से 3 तरह के होते हैं, इक्विटी फंड, डेट फंड और हाइब्रिड फंड, इक्विटी फंड भी कई तरह के निवेश विकल्पों के साथ आता है जैसे – लार्ज कैप फंड, मिड कैप फंड, स्मॉल कैप फंड, फ्लेक्सी कैप फंड और मल्टी कैप फंड. रिस्क और रिटर्न के आधार अलग-अलग कैटेगरी फंड को निवेश के लिए चुना जा सकता है. स्मॉल कैप और मिड कैप फंड काफी बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं परन्तु इनमे जोखिम भी अधिक होती है.
वहीँ सुरक्षा के मामले में लार्ज कैप फंड बेस्ट है, चूँकि इस कैटेगरी में बड़ी कंपनियों के शेयर्स में निवेश किया जाता है स्टॉक में स्थिरता अधिक होती है. यहाँ 3 वर्षों में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले लार्ज कैप फंड (Large Cap Mutual Fund) के बारे में बताया गया है.
Nippon India Large Cap Fund
निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप फंड ने बीते 3 साल की अवधि में 27.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस योजना में कोई लॉक इन अवधि नहीं है, परन्तु निवेश 7 दिन के भीतर इस स्कीम से अपना निवेश बाहर निकालता है तो 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देय होगा. बता दें की इस स्कीम का 98.74 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश किया हुआ है.
JM Large Cap Fund
जेएम लार्ज कैप फंड के पिछले 3 साल का रिटर्न 25.48 फीसदी रहा है. इस योजना में भी किसी तरह का एग्जिट लोड चार्ज नहीं है, हालांकि 1 महीने के अंदर स्कीम से पैसे निकालने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देय होगा. स्कीम के 94.84 फीसदी पैसे इक्विटी में निवेश किये गए हैं.
यह पढ़ें : Investment : म्यूचुअल फंड निवेश सहीं या गलत? क्या डूब जाएगी आपकी मेहनत की कमाई
ICICI Prudential Bluechip Fund
यह म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 सालों से 25.04 प्रतिशत का रिटर्न देता आया है, इस स्कीम में भी कोई लॉक इन अवधि नहीं है परन्तु अगर आप 1 साल के पहले अपने निवेश की रिडीम करते हैं तो 1% एग्जिट लोड चार्ज देना होगा. इस स्कीम ने 91.18 प्रतिशत पैसा इक्विटी में निवेश किया हुआ है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.