जब कोई निवेशक थोड़ा रिस्क लेकर बाजार में निवेश की सोचता है तो वह चाहता है कि उसका पैसा जल्द से जल्द डबल या ट्रिपल हो जाए, निवेश के अन्य परम्परागत तरीके जैसे फिक्स डिपॉजिट, आरडी आदि में पैसे डबल होने के लिए 9 से 10 साल का समय लग जाता है.
परन्तु थोड़ा रिस्क लेकर बाजार में निवेश करने से बहुत कम समय में पैसे डबल/ट्रिपल किये जा सकते हैं. बहुत कम जोखिम के साथ म्यूचुअल फंड निवेश आपके पैसे को कुछ ही समय में कई गुना बढ़ा सकता है. यहाँ 5 म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में बताया गया है, जिसने निवेशकों के पैसे 3 साल में डबल ट्रिपल कर दिए हैं.
Nippon India ETF Nifty PSU Bank BeES
- फंड द्वारा प्रबंधित कुल संपत्ति : 2560.7 करोड़ रुपया
- एक्सपेंस रेशियों : 0.49 फीसदी
- 3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न : 216.79 फीसदी
- 3 साल का सालाना रिटर्न : 46.71 फीसदी
- इस दौरान 1 लाख रुपये की निवेश वैल्यू 3,16,786 रुपये हो गयी
- 3 साल में एसआईपी रिटर्न : 57.54 फीसदी सालाना
- इस अवधि में एसआईपी पर एबसाल्यूट रिटर्न : 117.42 फीसदी
- 3 साल की अवधि में फंड में किये गए 5 हजार रुपये एसआईपी की वैल्यू : 3,91,435 रुपये
यह पढ़ें : Pharma Mutual Funds : गजब का मुनाफा, एक साल का रिटर्न देख मन हो जायेगा गदगद
Kotak Nifty PSU Bank ETF
- फंड द्वारा प्रबंधित कुल संपत्ति : 1379.35 करोड़ रुपया
- एक्सपेंस रेशियों : 0.49 फीसदी
- 3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न : 216.27 फीसदी
- 3 साल का सालाना रिटर्न : 42.00 फीसदी
- इस दौरान 1 लाख रुपये की निवेश वैल्यू 3,16,265 रुपये हो गयी
- 3 साल में एसआईपी रिटर्न : 57.54 फीसदी सालाना
- इस अवधि में एसआईपी पर एबसाल्यूट रिटर्न : 117.41 फीसदी
- 3 साल की अवधि में फंड में किये गए 5 हजार रुपये एसआईपी की वैल्यू : 3,91,334 रुपये
Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund
- फंड द्वारा प्रबंधित कुल संपत्ति : 33303 करोड़ रुपया
- एक्सपेंस रेशियों : 0.53 फीसदी
- 3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न : 187 फीसदी
- 3 साल का सालाना रिटर्न : 42.00 फीसदी
- इस दौरान 1 लाख रुपये की निवेश वैल्यू 2,87,381 रुपये हो गयी
- 3 साल में एसआईपी रिटर्न : 51.46 फीसदी सालाना
- इस अवधि में एसआईपी पर एबसाल्यूट रिटर्न : 102 फीसदी
- 3 साल की अवधि में फंड में किये गए 5 हजार रुपये एसआईपी की वैल्यू : 3,63,755 रुपये
Quant Small Cap Fund
- फंड द्वारा प्रबंधित कुल संपत्ति : 17193 करोड़ रुपया
- एक्सपेंस रेशियों : 0.70 फीसदी
- 3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न : 186.95 फीसदी
- 3 साल का सालाना रिटर्न : 41.96 फीसदी
- इस दौरान 1 लाख रुपये की निवेश वैल्यू 2,86,936 रुपये हो गयी
- 3 साल में एसआईपी रिटर्न : 37.72 फीसदी सालाना
- इस अवधि में एसआईपी पर एबसाल्यूट रिटर्न : 70 फीसदी
- 3 साल की अवधि में फंड में किये गए 5 हजार रुपये एसआईपी की वैल्यू : 3,06,182 रुपये
ICICI Prudential Infrastructure Fund
- फंड द्वारा प्रबंधित कुल संपत्ति : 4932.44 करोड़ रुपया
- एक्सपेंस रेशियों : 1.02 फीसदी
- 3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न : 169 फीसदी
- 3 साल का सालाना रिटर्न : 39 फीसदी
- इस दौरान 1 लाख रुपये की निवेश वैल्यू 2,68,746 रुपये हो गयी
- 3 साल में एसआईपी रिटर्न : 42 फीसदी सालाना
- इस अवधि में एसआईपी पर एबसाल्यूट रिटर्न : 80 फीसदी
- 3 साल की अवधि में फंड में किये गए 5 हजार रुपये एसआईपी की वैल्यू : 3,23,933 रुपये
डाटा सोर्स – https://www.valueresearchonline.com/
म्यूचुअल फंड – कम जोखिम पर अधिक रिटर्न –
छोटी बचत योजना, एफडी, आरडी आदि की तुलना में म्यूचुअल फंड जोखिम युक्त होता है, परन्तु डायरेक्ट इक्विटी निवेश की तुलना में यह अधिक सुरक्षित है, चुकी किसी फंड में लगाए गए पैसे को 50 तरह की कंपनियों के शेयर्स में निवेश किया जाता है, निवेश जोखिम कम हो जाता है और रिटर्न बढ़ जाता है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.