टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) में निवेश निवेश मुख्य रुप से इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बचाने के लिए किया जाता है, एक वित्त वर्ष में निवेशक इस फंड के जरिये 1.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकता है.
बाजार में टैक्स बचाने संबंधित निवेश स्कीम की कमी नहीं है, परन्तु ईएलएसएस फंड मार्केट लिंक्ड होंने के कारण बेहतर रिटर्न दे सकता है. यह 3 साल के लॉकइन पीरियड के साथ आता है, अगर टॉप टैक्स सेविंग फंड की बात करें तो फंड्स ने 3 साल की अवधि में निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए हैं.
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
इस टैक्स सेविंग स्कीम ने 3 साल की अवधि में 33.03% XIRR दिया है, 3 साल के दौरान निवेशकों का पैसा आराम से 2.35 गुना तक बढ़ा, इस योजना में किये गए 1.50 लाख रुपये का निवेश 3 साल में 3.53 लाख रुपये हो गए.
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
यह सबसे पुरानी टैक्स सेविंग स्कीम है फंड ने 1.5 लाख रुपये को 26.46 XIRR के साथ 3 साल की समयावधि में 2.95 लाख रुपये तक बढ़ा दिया.
एचडीएफसी टैक्स सेवर फंड
- इस स्कीम ने 3 साल में निवेशकों का पैसा 1.97 गुना तक बढ़ा दिया है
- इस दौरान फंड ने 25.36 फीसदी का XIRR रिटर्न दिया
- 3 साल में 1.50 लाख रुपये का निवेश 2.95 लाख रुपया हो गया
बैंक आफ इण्डिया टैक्स सेवर फंड
- इस ELSS फंड ने 3 साल में निवेशकों का पैसा 1.91 गुना तक बढ़ा दिया है
- इस दौरान रिटर्न 23.98 फीसदी रहा
- फंड में किये गए 1.50 लाख रुपये की निवेश वैल्यू 2.85 लाख रुपया हो गया
पराग पारेख ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
- योजना ने निवेशकों के पैसे को 1.85 गुना तक बढ़ा दिया
- इस अवधि में फंड का रिटर्न 22.80 फीसदी रहा
- 1.50 लाख रुपये के निवेश को इस फंड ने 3 साल में 2.77 लाख रुपया बना दिया.
बंधन ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
- बंधन टैक्स सेवर फंड में निवेश किया गया पैसा 3 साल में 1.82 गुना तक बढ़ा
- इस दौरान 22.04% का XIRR रिटर्न मिला
- वहीं 1.5 लाख रुपये का निवेश इस योजना से तीन साल में 2.75 लाख रुपया हो गया
मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
- इस योजना में निवेश किया गया पैसा 3 साल में 1.80 गुना हो गया
- इस दौरान 21.59 फीसदी का रिटर्न रहा
- 3 साल में 1.5 लाख रुपये के निवेश को फड़ ने 2.69 लाख रुपया बना दिया
फ्रेंकलिन इण्डिया टैक्स सेवर फंड
- इस फंड ने 3 साल में निवेश राशि 1.78 गुना तक बढ़ा दिया है
- इस दौरान रिटर्न 21.20 फीसदी रहा
- फ्रेंकलिन इण्डिया टैक्स सेवर फंड में किये गए 1.5 लाख रुपए की वैल्यु 3 साल में 2.67 लाख रुपया हो गयी.
डीएसपी व निप्पॉन इण्डिया टैक्स सेवर फंड
दोनों टैक्स सेवर फंड ने निवेशकों का पैसा 1.74 गुना तक बढ़ा दिया है, डीएसपी टैक्स सेवर फंड ने जहाँ 20.37 फीसदी का XIRR रिटर्न दिया वहीँ निप्पॉन इण्डिया टैक्स सेवर फंड ने 20.36 फीसदी का XIRR रिटर्न दिया.
यह पढ़ें : Investment : इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 लाख को बनाया 7.50 लाख
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.