अगर आप अपने बेटी के सुनहरे भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तो LIC की जीवन लक्ष्य “कन्यादान पॉलिसी” सबसे बेस्ट है. इस योजना के तहत आपके रहने या ना रहने, दोनों स्थिति में बेटी की पढाई व शादी के लिए पर्याप्त फंड तैयार हो जायेगा,
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी इस तरह से डिजाइन है की इसे पिता के ना रहने पर हर वर्ष सहायता राशि दी जायेगी और जब मैच्योरिटी का समय पूरा होगा बोनस, एडिशनल बोनस के साथ बीमा राशि वापस दी जाएगी, जैसा की आप जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम उस स्थिति में बेहतर सुरक्षा करती है जब बीमा धारक किसी कारणवस इस दुनियां में नहीं रहता
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की मृत्यु कवर सुविधा अन्य बीमा पॉलिसियों की तुलना में बेहतर है, इस बीमा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष है. कम से कम 13 साल और अधिक से अधिक 25 साल के लिए इस योजना में निवेश किया जा सकता है. इस पॉलिसी के तहत 3 साल के लिए प्रीमियम पेइंग टर्म की छूट मिलती है.
बीमा के लिए मिनिमम समश्योर्ड 1,00,000 रुपया है अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है. इसके अलावा पॉलिसी के तहत निम्न सुविधाएँ ली जा सकती है –
- Age Extra
- Term Rider
- Crtical Illness Rider
- Old Presentation
- Maturity Settlements
- Show Full Risk Cover
115 रुपये के बचत पर मिलेगा 26 लाख
इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर इसे कन्यादान पॉलिसी कहा गया है, यह पॉलसी बच्चे के नाम पर नहीं लिया जा सकता, न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष है यानी एक पिता को यह पॉलिसी लेनी चाहिए, चूँकि इस पॉलिसी को कम से कम 13 साल और अधिक से अधिक 25 साल के लिए लिया जा सकता है, आप अपनी बेटी की उम्र के हिसाब से इसे अर्जेस्ट कर सकते हैं.
कन्यादान पॉलिसी के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मेडिकल सर्टिफिकेट (LIC द्वारा जारी)
कैसे मिलेगा 26 लाख
अगर आप 25 की उम्र में LIC 933-Jeevan Lakshy पॉलिसी (कन्यादान पॉलिसी) 10 लाख के समश्योर्ड पर खरीदते हैं तो प्रति दिन 115 रुपये का बचत करना होगा, मासिक निवेश पहले 3645 रुपये का होगा जोकि दूसरे साल से 3566 रुपया हो जाएगा, सालाना निवेश 41,897 रुपया होगा, इस तरह 22 साल निवेश के बाद 25 वे साल मैच्योरिटी पर 26 लाख रुपया प्राप्त होगा.
एलआईसी पॉलिसी कैसे ख़रीदे –
आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से LIC की कन्यादान पॉलिसी खरीद सकते हैं, पॉलसी के लिए एलआईसी एजेंट से संपर्क करें.