म्यूचुअल फंड शेयर बाजार में निवेश करने का सबसे बेस्ट तरीका है, जहाँ सीधे बाजार निवेश की जोखिम नहीं है और रिटर्न में मामले में भी लगभग सभी स्कीमों के बाप है। पिछले कुछ समय से मिडकैप स्टॉक में बढ़िया रैली रही देखी गयी नतीजा मिडकैप म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया। यहाँ कुछ बेस्ट रिटर्न वाले मिड कैप म्यूचुअल फंड के बारे में बताया गया है।
क्वांट स्मॉल कैप फंड
- इस फंड की नेट एसेट 4,222 रुपये और एक्सपेंस रेशियों 1.87% है
- इस फंड ने बीते 3 महीने में 25.72% का रिटर्न दिया है
- 6 महीने में 29.25% का रिटर्न मिला
- 1 वर्ष में 51.87% का रिटर्न मिला
- 3 वर्ष में 38.29% का रिटर्न मिला
- 5 वर्ष में 29.74 फीसदी का रिटर्न मिला
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
- इस फंड का एक्सपेंस रेशियों 1.77% है
- 3 महीने में फंड से 19.51 का रिटर्न मिला
- 6 महीने में 25.14% का रिटर्न मिला
- 1 वर्ष में 47.85% का और 3 वर्ष में 36.33% का रिटर्न मिला
- वहीं 5 साल की अवधि में फंड ने 26.18 फीसदी का रिटर्न दिया
निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड
- इस फंड की नेट एसेट 23,494 करोड़ रुपया है
- 3 महीने में फंड ने 20.79 फीसदी का रिटर्न दिया
- 6 महीने में 26.52 फीसदी का रिटर्न दिया
- 1 साल में 53.58 फीसदी का रिटर्न दिया
- 3 साल में 32.37 फीसदी का रिटर्न मिला
- और 5 साल में 25.72 फीसदी का रिटर्न इस फंड ने दिया
एचडीएफसी मिडकैप ऑपर्च्युनिटीज फंड
- इस फंड की नेट एसेट 56,03,299 रुपया है
- 3 महीने में फंड ने 20.45 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 6 महीने में 23.2 फीसदी का रिटर्न दिया
- 1 साल में 52.14 फीसदी का रिटर्न दिया
- 3 साल में 33.51 फीसदी का रिटर्न दिया
- 5 साल में 24.78 फीसदी का रिटर्न दिया
यह पढ़ें : सोनिया गांधी ने इस म्यूचुअल फंड में लगाया है पैसा, कमाई 3 करोड़ 88 लाख रुपए
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.