अगर आप अपने लक्ष्य को पहचानते हैं और निवेश के लिए सहीं रणनीति अपनाते हैं तो म्यूचुअल फंड सहीं है। अगर आप यह प्लान कर पाते हैं की आपके पास निवेश के लिए कितना समय है उस आधार कम, मध्यम व अधिक जोखिम वाले फंड चुन सकते हैं। म्यूचुअल फंड के बहुत से स्कीम कुछ दशकों से निवेशकों को मालामाल करते आये हैं। यहाँ टॉप 3 म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताया गया है, इन स्कीम्स से 10 साल की अवधि में 1000 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है।
निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड
मुख्य रुप से स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने वाली इस स्कीम ने 10 साल की अवधि में 1205.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्कीम डायवर्शिफिकेशन सिद्धांत अपनाने और अनुभवी फंड मैनेजर का दावा करती है।
एसबीआई स्मॉल कैप फंड
एसबीआई फंड हॉउस द्वारा प्रबंधित एसबीआई स्मॉल कैप फंड क्वालिटी वाले स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करती है, इस स्कीम का पिछला ट्रैक रिकार्ड काफी बढ़िया रहा है। बाजार उठा-पटक के बावजूद इस स्कीम ने 10 साल की अवधि में 1108.12 फीसदी का रिटर्न दिया है।
क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड
यह फंड बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट के लिए भी जानी जाती है 10 वर्ष में इस स्कीम ने 1020.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. टैक्स मुनाफा के साथ स्कीम में पैसा भी खूब बढ़ा है।
यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड के नए फंड ऑफर में 100 रुपये से निवेश का मौका, लॉन्ग टर्म में बनेगा अच्छा-खासा पैसा
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |