Suzlon Energy Share ने बीते 1 साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है और शुक्रवार को इसके शेयर 48.90 रुपए के भाव पर मार्केट में बंद हुए थे। यानी की इस समय यह शेयर अपने 52 वीक हाई प्राइस के नजदीक कारोबार कर रहा है और अभी इसका 52 वीक हाई प्राइस 50.60 रुपए। लेकिन इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Suzlon Share को लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना है?
शेयर होल्डिंग पैटर्न
यदि कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के ऊपर नजर डाले तो दिसंबर 2023 तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.29 फीसदी थी जिसमे काफी समय से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। वही म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी दिसंबर 2023 तिमाही में 4.70 फीसदी से कम करके 1.33 फीसदी कर दी थी।
कंपनी के तिमाही आंकड़े
इन सबके अलावा यदि हम कंपनी के तिमाही आंकड़े की बात करें तो कंपनी को अक्टूबर दिसंबर 2023 तिमाही में 203 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जबकि 2022 की समान तिमाही के दौरान यह मुनाफा 78.4 करोड़ रुपए रहा था। वही इस दौरान आमदनी भी 1,453.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,560.5 करोड़ रुपए तक चली गई। इन सबके अलावा कंपनी का कारोबारी मुनाफा भी 210.5 करोड़ रुपए से बढ़ते हुए 247.7 करोड़ रुपए रहा है।
कब जायेगा शेयर ₹100 के पार
फिलहाल कंपनी के शेयर 50 रुपए के स्तर के पास मार्केट में ट्रेड हो रहा है और निवेशकों के मन में यह सवाल चल रहा है कि Suzlon Energy Share कब 100 रुपए तक जायेगा? इसी विषय में CNBC आवाज़ के एक कार्यक्रम के दौरान एक दर्शक द्वारा यह सवाल किया गया कि क्या Suzlon Energy Share Price अगले 2 से 3 सालों में 100 रुपए तक जा सकता है या नही?
यह पढ़े : मिलेगा 20 वीं बार डिविडेंड, हर शेयर पर होगा 26 रुपये का फायदा, अगले हफ्ते है रिकॉर्ड डेट
इस सवाल के जवाब में मार्केट एक्सपर्ट सर्वेंद्र द्वारा यह कहा गया कि पिछले 10 12 सालों से शेयर 30–35 रुपए के स्तर पर ट्रेड हो रहा था लेकिन अब इस शेयर के ओवरऑल सेटअप को देखा जाए तो Suzlon Energy Share Price 100 रुपए तक जा सकता है। हालांकि कब यह शेयर 100 रुपए का टारगेट छू पाएगा यह कह पाना मुश्किल है। वही एक्सपर्ट द्वारा यह सलाह दी गई है कि निवेशकों को स्टॉपलॉस के साथ सुजलॉन एनर्जी शेयर में दांव लगाना चाहिए।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद