IRCTC Share Price Target : इन दिनों मार्केट में रेलवे स्टॉक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है और इसी बीच भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के शेयरों ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इस शेयर ने अपना नया 52 वीक हाई प्राइस भी टच कर लिया है क्योंकि इसके शेयर बीते 5 दिनों में 7 फीसदी से ऊपर जा चुके हैं।
इस तेजी की वजह से IRCTC Share Price 1000 रुपए के आंकड़े को पार करते हुए रुपए के 52 वीक हाई पर चला गया है। फिलहाल इसके शेयर 23 जनवरी 2024 की सुबह 1005 रुपए के स्तर पर ट्रेड हो रहे है। आइए आगे देखते है IRCTC Share Price Target 2024 क्या हो सकता है?
IRCTC Share Price Target
IRCTC के शेयरों ने 1000 रुपए का आंकड़ा पार करते हुए नया 52 वीक हाई प्राइस बना लिया है। मार्केट में रेलवे सेक्टर में आई इस तेजी के चलते IRCTC शेयर में भी आगे और तेजी की संभावना है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार यह शेयर निवेशकों के लिए निवेश का एक बढ़िया विकल्प है। यहां तक की यह भी बताया जा रहा है कि IRCTC के शेयर आगे 1100 का टारगेट प्राइस अचीव कर सकते है। इस शेयर में निवेश करने की सलाह भी मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों को दे रहे है।
IRCTC Share Price History
पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 7 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला है जबकि बीते 1 महीने में इसके शेयर 18 फीसदी से अधिक ऊपर का चुके है। जबकि 6 महीने में 66 फीसदी से अधिक का रिटर्न और 1 साल की अवधि में 60 फीसदी से अधिक का रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया है। 5 साल की अवधि की बात की जाए तो यह शेयर 568 फीसदी का Multibagger Return अपने निवेशकों को दे चुका है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |