Mutual Funds Negative Returns : बीते सप्ताह 80% इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने दिया निगेटिव रिटर्न

You are currently viewing Mutual Funds Negative Returns : बीते सप्ताह 80% इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने दिया निगेटिव रिटर्न

बीते सप्ताह लगभग 80 फीसदी इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने नकारात्मक रिटर्न दिया है, इक्विटी सेक्टोरल थीमेटिक सहित लगभग 506 योजनाओं में से 404 योजनाओं ने नकारात्मक रिटर्न दिया, यहाँ उन योजनाओं के बारे में बताया गया है जिन्होंने 4 फीसदी से भी अधिक का नुकशान कराया.

Edelweiss US Technology Equity FOF

यह एक अंतरास्ट्रीय फंड है जिसने एक हफ्ते में सबसे अधिक सबसे अधिक 11.99 फीसदी का नुकसान कराया, 15 दिन में 13.81 और 1 महीने में लगभग 19 फीसदी का नुकसान इस योजना के निवेशकों को हुआ है.

Mirae Asset Global Electric & Autonomous Vehicles ETFs FoF

यह भी एक अंतर्राष्ट्रीय फंड है जिसने बीते 7 सप्ताह में 8.07 फीसदी का नुकसान कराया है, 1 महीने में 11 फीसदी और 1 साल में 23.73 फीसदी का तगड़ा नुकसान इस योजना के निवेशकों को हुआ है.

image

Nippon India Japan Equity Fund

जैसा की नाम से पता चल रहा है यह एक अंतरास्ट्रीय फंड है, जिसने 1 सप्ताह के दौरान 11.65 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है, 15 दिन में 12.20 फीसदी और 1 महीने में 9.91 फीसदी नकारात्म रिटर्न इस योजना को मिला.

Mirae Asset Global X Artificial Intelligence & Technology ETF FoF

मिराए एसेट ग्लोबल एक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड टेक्नोलॉजी ईटीएफ एफओएफ भी एक अंतरास्ट्रीय फंड है जो एक सप्ताह के दौरान 7.36 फीसदी तक निचे गिर चूका है. महीने भर में निवेशकों को 13.18 फीसदी का नुकसान हुआ.

image 1

PGIM India Emerging Markets Equity Fund

यह भी एक अंतरास्ट्रीय योजना है जिसने 1 सप्ताह के दौरान 4.56 फीसदी का नुकसान कराया, 1 महीने में योजना का रिटर्न 7.27 फीसदी निगेटिव रहा.

HDFC Defence Fund

एचडीएफसी डिफेन्स फंड जोकि रक्षा क्षेत्र का फंड है, इसने बीते 1 सप्ताह में 7.60 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है, हालांकि फंड के बीते 1 साल का रिटर्न 102.84 फीसदी पॉजिटिव के साथ कमाल का रहा है.

Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF

यह भी एक अंतरास्ट्रीय फंड है जोकि बीते 1 सप्ताह के दौरान -3.92% तक नीचे गिर गया.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply