7 Equity Fund : 3 और 5 साल की अवधि में मिला 20 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न

You are currently viewing 7 Equity Fund : 3 और 5 साल की अवधि में मिला 20 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न

ACE MF Nxt आंकड़ों के अनुसार बीते 3 और 5 सालों की अवधि में 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना ने डेली रोलिंग रिटर्न के आधार पर 20 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है. बता दें की ये 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड लार्ज और मिड कैप, स्मॉल कैप, ELSS फंड कैटेगरी से लिए गए हैं. इस सूचि में 5 स्मॉल कैप, 1 लार्ज और मिड कैप तथा 1 ELSS फंड शामिल हैं.

Axis Growth Opportunities Fund

यह एक लार्ज एन्ड मिडकैप फंड है जिसने –

  • पिछले 3 सालों की अवधि में 22.02 फीसदी और
  • पिछले 5 सालों में 20.66 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Bank of India Small Cap Fund

यह एक स्मॉल कैप फंड है जिसने –

  • 3 सालों की अवधि में 35.20 फीसदी और
  • 5 सालों की समय अवधि में 31.14 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Canara Robeco Small Cap Fund

जैसा की नाम से पता चल रहा है यह एक स्मॉल कैप फंड योजना है इस योजना ने –

  • बीते 3 सालों में 35.35 फीसदी का रिटर्न दिया है और
  • पिछले 5 सालों में 27.81 फीसदी का रिटर्न दिया है.
image 4

Edelweiss Small Cap Fund

यह भी एक स्मॉल कैप फंड योजना है जिसने –

  • पिछले 3 सालों के दौरान 32.91 फीसदी रिटर्न दिया है और
  • पिछले 5 सालों के दौरान 28.61 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Invesco India Smallcap Fund

इन्वेस्को इण्डिया स्मॉल कैप फंड, स्मॉल कैप योजना है –

  • जिसने पिछले 3 सालों में 29.35 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • और पिछले 5 सालों में 26.08 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Quant ELSS Tax Saver Fund

  • यह एक टैक्स सेवर फंड है जिसने 3 वर्षों में 34.91 फीसदी का और
  • पिछले 5 वर्षों में 20.25 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Tata Small Cap Fund

टाटा स्मॉल कैप फंड योजना का रिटर्न इस प्रकार रहा है

  • 3 वर्षों में 32.28 फीसदी और पिछले
  • 5 वर्षों में 26.73 फीसदी का रिटर्न दिया है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply