कई निवेशक ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम की तलाश में रहते हैं जो बहुत कम समय लगभग 2 से 3 साल में ही पैसे डबल, ट्रिपल कर दे, बाजार में मौजूद 209 इक्विटी म्यूचुअल फंड ने अपने स्थापना के बाद से 3 साल पुरे कर लिए हैं. विश्लेषण से पता चलता है कि 40 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने पिछले 3 वर्षों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है.
क्वांट म्यूचुअल फंड ने 3 वर्ष की अवधि में एकमुश्त निवेश पर 39.17% CAGR के हिसाब से रिटर्न दिया, इस दौरान फंड में निवेशित 1 लाख रुपया बढ़कर 2.69 लाख रुपया हो गया.
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 3 साल में निवेशकों के पैसे 2.48 गुना बढ़ा दिया है.
निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने निवेशकों का पैसा 3 साल में 2.40 गुना बढ़ा दिया
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्युनिटी फंड ने निवेशकों का पैसा 2.16 गुना बढ़ा दिया
एसबीआई लॉग टर्म इक्विटी फंड (ELSS) ने 3 वर्षों में निवेशकों का पैसा 2.08 गुना बढ़ा दिया
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड ने बीते 3 वर्षों में निवेशकों का पैसा 2.03 गुना बढ़ा दिया
3 साल में पैसे दोगुना करने वाले स्कीमों में कॉन्ट्रा, ईएलएसएस, फ्लेक्सी कैप, फोकस्ड फंड, लार्ज एंड मिड कैप, मिड कैप, मल्टी कैप, स्मॉल कैप और वैल्यू फंड आदि कैटेगरी शामिल थी, हालाँकि लार्जकैप फंड इस लिस्ट से बाहर रही.
लिस्ट कितनी योजनाएं शामिल रही?
- चडीएफसी म्यूचुअल फंड की 6 योजना रही
- क्वांट म्यूचुअल फंड की 6 योजना रही
- निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड 4 योजना
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की 3 योजनाएं शामिल रही
- अन्य 6 फंड हॉउस के पास 2-2 योजनाएं
- 9 फंड हॉउस के पास एक एक योजनाएं
(9 अप्रैल, 2021 से 8 अप्रैल, 2024 का इक्विटी म्यूचुअल फंड विश्लेषण)
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.