बीते कुछ महीने से Yes Bank के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते अब यस बैंक का मार्केट कैप भी 73000 करोड़ रुपए से ऊपर जा चुका है। इन सब कारणों की वजह से यस बैंक के शेयर 25 रुपए के पार जा चुके है। आज 19 जनवरी 2024 के सुबह 10:25 के अनुसार Yes Bank के शेयर करीबन 2 फीसदी तेजी के साथ 25.40 रुपए पर मार्केट में कारोबार कर रहे है।
Yes Bank Share Price Target : तेजी के कारण
इतने समय से यस बैंक के शेयरों में जो तेजी आपको देखने को मिल रही है उसके कुछ मुख्य कारण सामने निकलकर आए है जिनके बारे में आपको यहां बताया गया है।
- इसके शेयरों में तेजी का पहला कारण है बैंक के कारोबार में वृद्धि होना। वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के आंकड़े देखे तो बैंक के लोन और एडवांस में 11.9% वृद्धि हुई है जिस वजह से यह 2,17,662 करोड़ रुपए तक चले गए है।
- साथ ही बैंक ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स को कम किया है। बीते वर्ष दिसंबर 2023 के दौरान Yes Bank का ग्रॉस NPA रेश्यो 4.54% था जो की उससे पिछले वाले वर्ष यह 14.14% फ़ीसदी अधिक था।
- दिसंबर 2023 में यस बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो (CAR) 17.97% था जबकि RBI द्वारा न्यूनतम CAR 12% निर्धारित किया गया है। अतः बैंक का CAR इससे कही ज्यादा है। इसके अधिक होने से बैंक की वित्तीय स्थिति में मजबूती आई है। अतः यह वित्तीय मजबूती भी बैंक के शेयरों में आए उछाल का अहम कारण है।
- वही सबसे बड़ा कारण है की सरकार की ओर से भी Yes Bank को समर्थन मिल रहा है। बैंक के पुर्नगठन में और पूंजी जुटाने में सरकार पूरी तरह से बैंक का समर्थन कर रही है।
Yes Bank Share Price Target : Experts के अनुसार
जिस तरह की तेजी Yes Bank के शेयरों में देखी जा रही है उसको देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाला समय इस बैंक के लिए और इसके निवेशकों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। विशाल पारिख जो की प्रभुदास लीलाधर के वाइस प्रेसिडेंट है उनके अनुसार Yes Bank का शेयर 34 रुपए से 40 रुपए का टारगेट हासिल कर सकता है जबकि इसके लिए स्टॉपलॉस 25 रुपए रखा गया है।
यह पढ़ें : 6 रुपए पेनी स्टॉक के पीछे भागे निवेशक, शेयर चढ़ गया 20% ऊपर, जाने शेयर का नाम
क्या है निवेश का मौका
देखिए जिस प्रकार से शेयरों का प्रदर्शन है और मार्केट एक्सपर्ट जिस प्रकार से अनुमान लगा रहे है उनके आधार पर आप Yes Bank में दांव लगा सकते हो। लेकिन हम किसी भी तरह से आपको निवेश की सलाह नहीं दे रहे है। यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर है। निवेश के दृष्टिकोण से आपको मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेनी चाहिए या स्वयं मार्केट रिसर्च करना चाहिए।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |