कॉन्ट्रा फंड वे फंड है जहाँ फंड मैनेजर उन शेयरों में निवेश करता है जो रुझान में नहीं हैं, वर्तमान में यह शेयर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे परन्तु भविष्य में इनकी क्षमता बढ़ने की उम्मीद है.
उदाहरण के लिए – वर्तमान समय में वे शेयर जो मंदी के दौर से गुजर रहे हैं उन्हें फंड मैनेजर निवेश के लिए चुन सकता है, लाभ कमाने के लिए सहीं समय का इंतेज़ार किया जाता है, जब इन सेक्टरों में ग्रोथ होगी, शेयरों में भी तेजी आएगी.
इस तरह की निवेश रणनीति जोखिमभरा हो सकता है परन्तु कुशल और अपने काम में माहिर फंड मैनेजर विपरीत प्रवृतियों का फायदा उठा सकता है, वर्तमान में 3 कॉन्ट्रा फंड अस्तित्व में हैं, तीनों योजनाओं ने एक वर्ष की अवधि में कम से कम 51.31% XIRR का एसआईपी रिटर्न दिया है.
यहाँ हम आपको तीनों कॉन्ट्रा फंड के बारे में बताएंगें, 5 साल की अवधि में इन फंड्स का रिटर्न व 20,000 रुपये मासिक एसआईपी की वैल्यू इन 5 सालों के दौरान कितनी हो गयी नीचे देखें –
SBI Contra Direct Plan-Growth
पांच वर्षों के दौरान योजना ने 37.31% वार्षिक एसआईपी का रिटर्न दिया, इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 34,366 करोड़ रुपया है, स्थापना के बाद से योजना ने 18.41% CAGR का रिटर्न दिया, योजना को BSE 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है.
इस योजना में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपये है, यह योजना अपने कुल संपत्ति का 91.36 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करती है और 5.47 फीसदी हिस्सा डेट में) निफ्टी बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और गेल (इंडिया) बैंक पोर्टफोलियो के मुख्य स्टॉक है.
5 साल के दौरान 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 12 लाख रुपये का निवेश हुआ जिसकी कुल वैल्यू 29.72 लाख रुपये हो गयी.
Kotak India EQ Contra Fund Direct-Growth
5 साल की अवधि में इस योजना ने 31.56 फीसदी का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया, योजना का AUM 3500 करोड़ रुपया है, अपने स्थापना के बाद से इस योजना ने 18.97% CAGR का रिटर्न दिया है, योजना का बेंचमार्क Nifty 500 TRI है.
इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, एसआईपी निवेश की न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है, फंड अपने कुल सम्पत्ति का 98.75 फीसदी निवेश इक्विटी में करता है, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इंफोसिस लिमिटेड इसके पोर्टफोलियो के प्रमुख स्टॉक हैं.
5 साल की अवधि में 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी पर इस योजना ने 12 लाख रुपये के निवेश को 26.01 लाख रुपया बना दिया.
Invesco India Contra Fund Direct-Growth
बीते 5 सालों के दौरान इस कॉन्ट्रा फंड ने 28.82 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन 16,188 करोड़ रुपया है, इस योजना को BSE 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, अपने स्थापना के बाद से इस फंड ने अब तक 20.42% का वार्षिक रिटर्न दिया है.
योजना में कम से कम 1,000 रुपये से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, न्यूनतम एसआईपी निवेश राशि 500 रुपये है. इस कॉन्ट्रा फंड का 98.25 प्रतिशत निवेश इक्विटी में है, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एक्सिस बैंक पोर्टफोलियो में शामिल प्रमुख स्टॉक हैं.
पिछले 5 साल की अवधि में 20 हजार की मासिक एसआईपी से 12 लाख रुपये का निवेश हुआ, जिसकी कुल वर्त्तमान वैल्यू 24.38 लाख रुपये हो गयी.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.