फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड ज्यादातर निवेशकों की पहली पसंद है, निवेश की यह कैटेगरी हाई रिटर्न और डायवर्सिफिकेशन का अच्छा कॉम्बिनेशन है, जिसमे फंड मैनेजर अपनी मर्जी से किसी भी अनुपात में बड़े, मध्यम व छोटे कैप के शेयरों में संपत्ति आबंटित कर सकते हैं.
सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) नियमों के अनुसार इन फंडों को अपनी संपत्ति का कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना होता है, फंड निवेश रणनीति में लचीलापन फंड मैनेजर को किसी भी कैटेगरी में कम या ज्यादा निवेश करने की छूट देता है. उदाहरण के लिए अगर स्मॉल कैप स्टॉक बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, तो फंड मैनेजर मिड कैप व लार्ज कैप स्टॉक में निवेश बढ़ा सकता हैं. ठीक अगर मिड कैप या लार्ज कैप बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहें, तो फंड मैनेजर स्मॉल कैप में निवेश बढ़ा सकता है.
28 अगस्त 2024 तक वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों पर नजर डालें तो फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड श्रेणी ने 1 साल के दौरान 40.94% वार्षिक रिटर्न, 3 वर्षों के दौरान 18.84% तक का वार्षिक रिटर्न 5 वर्षों में 20.96% का वार्षिक रिटर्न और 10 वर्षों में 14.68% तक का प्रभावशाली रिटर्न दिया है. इस
इस आर्टिकल के माध्यम से 10 वर्षों में टॉप 3 फ्लेक्सी कैप फंड्स के रिटर्न को बताया गया है, साथ ही इस अवधि में किये गए 15 हजार रुपये की मासिक एसआईपी की वर्तमान वृद्धि को बताया गया है.
Top 3 best-performing Flexi Cap Funds
फ्लेक्सी कैप फंड | एनुवलाइज्ड एसआईपी रिटर्न (10 साल) | एसेट अंडर मैनेजमेंट | टोटल एसआईपी वैल्यू 15 हजार मासिक (10 साल) |
---|---|---|---|
Quant Flexi Cap Fund | 26.51% | 7,436 करोड़ | 73,42,601 रुपये |
JM Flexicap Fund | 23.95% | 3,855 करोड़ | 63,93,054 रुपये |
Parag Parikh Flexi Cap Fund – Direct Plan | 21.85% | 75,956 करोड़ | 57,04,763 रुपये |
फ्लेक्सी कैप फंड की मुख्य विषेशताएं –
विविधीकरण : अगल-अलग मार्केट कैप में निवेश कर फ्लेक्सी कैप फंड मार्केट रिस्क को कम करते हैं और अच्छे परफॉर्म वाले स्टॉक में वेटेज बढाकर हाई रिटर्न भी दिलाते हैं.
लचीलापन : चूँकि फंड मैनेजर निश्चित अनुपात में निवेश के लिए बाध्य नहीं होता, बाजार के अवसरों का फायदा उठाते हुए हाई रिटर्न वाली योजनाओं में निवेश कर सकता है.
जोखिम संतुलन : लार्ज कैप में निवेश स्थिरता लाता है और मिड कैप रिटर्न के साथ साथ जोखिम को भी मैनेज करता है, स्मॉल कैप अपने हाई रिटर्न के लिए जाने जाते हैं
कीन्हे निवेश करना चाहिए
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड उन लोगों के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प है जो इक्विटी मार्केट में निवेश कर लम्बी अवधि में पैसा बनाना चाहते हैं, ऊपर बताये गए फंड्स के रिटर्न और एसआईपी वैल्यू से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कैटेगरी जोखिम और लाभ के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण प्रदान, हालांकि निवेश के मामले में एक्सपर्ट की राय जरुरी है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.