टैक्स सेविंग फंड (ELSS) का उपयोग मुख्य रुप से टैक्स बचाने के लिए किया जाता है. आयकर अधिनियम 80C के तहत स्कीम में निवेश पर Tax Deductions का फायदा मिलता है, निवेशक ईएलएसएस फंड में निवेश कर एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक बचा सकते हैं. ACE MF आंकड़ों के अनुसार यहाँ Top 10 ELSS Mutual Fund के विषय में बताया गया है. इन स्कीमों ने वित्त वर्ष 2024 में 40 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है.
SBI Long Term Equity Fund
यह स्कीम ELSS कैटेगरी की सबसे पुरानी योजना है, स्कीम ने वित्त वर्ष 2024 में सबसे अधिक रिटर्न की पेशकश की है, फंड ने इस अवधि में 57.63% लाभ (gains) की पेशकश की है, स्कीम के बेंचमार्क S&P BSE 500 – TRI ने इस अवधि में 38.32 फीसदी रिटर्न की पेशकश की है.
Quant ELSS Tax Saver Fund
साल 2000 में लांच हुए इस योजना ने वित्त वर्ष 2024 में 52.62 फीसदी रिटर्न की पेशकश की है, स्कीम का बेंचमार्क Nifty – 500 TRI है जिसने इसी अवधि में 38.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Bank of India ELSS Tax Saver
इस ELSS स्कीम ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 51.95 फीसदी रिटर्न की पेशकश की है, स्कीम का बेंचमार्क S&P BSE 500 – TRI है जिसने इसी अवधि में 38.32 फीसदी रिटर्न की पेशकश की है.
ITI ELSS Tax Saver Fund
ITI ELSS Tax Saver Fund को साल 2019 में लांच किया गया था, वित्त वर्ष 2024 में इस फंड ने 48.66 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty-500 TRI है जिसने इस अवधि में 38.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund
इस टैक्स सेविंग स्कीम ने 2024 वित्त वर्ष के दौरान 48.35 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में फंड के बेंचमार्क Nifty – 500 TRI ने 38.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HDFC ELSS Tax saver
एचडीएफसी टैक्स सेवर फंड को साल 1996 में लांच किया गया था, वित्तीय वर्ष 2024 में इस ELSS स्कीम ने 44.53 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम को नीफ्टी 500 – TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है जिसका रिटर्न वित्त वर्ष 2024 में 38.67 फीसदी रहा है.
Franklin India ELSS Tax Saver Fund
फ्रेंकलिन इण्डिया टैक्स सेवर फंड FY 2024 में 43.24 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस योजना को Nifty 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है जिसने सामान अवधि में में 38.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
WOC ELSS Tax Saver Fund
WOC ELSS टैक्स सेवर फंड को अक्टूबर 2022 में लांच किया गया था, FY-2024 में इस योजना ने 41.89 फीसदी का रिटर्न दिया है, स्कीम को S&P BSE 500 – TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, जिसने सामान अवधि में 38.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
JM ELSS Tax Saver Fund
इस स्कीम को पहले एम टैक्स गेन फंड के नाम से जाना जाता था, वित्त वर्ष 2024 में इस स्कीम ने 41.85 फीसदी का रिटर्न दिया है, जेएम टैक्स सेवर फंड को S&P BSE 500 – TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है जिसने सामान अवधि में 38.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Nippon India ELSS Tax Saver Fund
निप्पॉन इण्डिया टैक्स सेविंग फंड ने वित्त वर्ष 2024 में 40.46 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस योजना का बेंचमार्क Nifty- 500 TRI है, जिसने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 38.67 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह योजना फरवरी 2024 तक 14,287 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.
यह पढ़ें : 30 की उम्र में एसआईपी का सुपरहिट प्लान, 4.50 करोड़ रुपया मैच्योरिटी मिलेगा
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.
Very good
thnx