इस समय बाजार में 27 स्मॉल कैप योजनाएं थी, जिसमे से एकमात्र Quant Small Cap Fund ने इस साल 2024 में एकमुश्त निवेश पर डबल डिजिट का रिटर्न दिया है. यानी क्वांट स्मॉल कैप फंड रिटर्न के मामले में सबसे टॉप पर रहा है, इस स्कीम ने 2024 में अब तक 14.21 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी 1 जनवरी को फंड में किये गए 10,000 रुपये का एकमुश्त निवेश 11,421 रुपया हो गया.
इसके अलावा बंधन स्मॉल कैप फंड ने इस साल एकमुश्त निवेश पर 9.58 फीसदी का रिटर्न दिया है
आईटीआई स्मॉल कैप फंड ने एकमुश्त निवेश पर 9.01 फीसदी का रिटर्न दिया है
फ्रेंकलिन इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने इस साल अब तक 5.89 फीसदी का रिटर्न दिया है
एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड ने अब तक 5.64 फीसदी का रिटर्न दिया है
निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने 5.06 फीसदी का रिटर्न दिया है (यह स्कीम प्रबंधन के आधार पर सबसे बड़ी स्मॉल कैप योजना है)
एक्सिस स्मॉल कैप फंड ने एकमुश्त निवेश पर अब तक 3.18 फीसदी का रिटर्न दिया है
यूटीआई स्मॉल कैप फंड ने एकमुश्त निवेश पर 0.30 फीसदी का माइनस रिटर्न दिया है
- 25 स्मॉल कैप योजनाओं ने 1 अंक का रिटर्न दिया है
- 1 योजना ने डबल डिजिट का रिटर्न दिया है
- और 1 योजना ने निगेटिव रिटर्न दिया है
यह लिस्ट स्मॉल कैप फंड के एकमुश्त निवेश CAGR के अनुसार तैयार किया गया है (NAV की गणना 1 जनवरी से 18 अप्रैल के अनुसार है.)
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड योजना के जरिये छोटी कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है नतीजतन इन स्कीमों में उतार-चढाव की संभावना अधिक होती है, जो निवेशक अपने निवेश पर अधिक जोखिम लेने के लिए तैयार है, स्मॉल कैप फंड को निवेश के लिए चुने, ऊपर बताई गयी जानकारी केवल जागरुकता के लिए है यह कोई निवेश सलाह नहीं है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.