बीते कुछ सालों में अपने निवेशकों को Multibagger Return देने वाले जिन स्टॉक्स की बात होती है तो KPIT Technologies Ltd का नाम भी इस सूची में जरूर जोड़ा जाता है। क्योंकि पिछले 3 से 5 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को भयंकर रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में तो इसने अपने निवेशकों के पैसों को 13 गुना तक बढ़ा दिया है।
किसी निवेशक ने यदि इस शेयर में 3 साल पहले यदि 1 लाख का निवेश किया होता और इसके शेयर अभी भी निवेशक के पास होते तो आज उसके खाते में 10 लाख रुपए से ज्यादा मौजूद होते। KPIT Technologies द्वारा दिए गए ये रिटर्न साबित करते है की लंबे समय के लिए किसी स्टॉक में निवेशित रहना निवेशकों को मालामाल बना देता है।
KPIT Technologies का जबरदस्त प्रदर्शन
बीते 1 महीने की बात की जाए तो 5 फीसदी की तेज़ी, 6 महीने में 48 फीसदी की तेजी, 1 साल में 128 फीसदी का उछाल और पिछले 5 सालों में 1300% से अधिक का रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे चुका है। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1640 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 677 रुपए है। बीते शुक्रवार इस शेयर का भाव मार्केट में 1550 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
निवेशकों के लिए Buy Rating
Goldman Sachs और HSBC Global Research की तरफ से KPIT Technologies के शेयरों पर Buy Rating दी गई है और निवेशकों को भी इससे काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है। यदि आप इस शेयर में निवेश करने का विचार बना रहे हो तो आपको एक बार जरूर अच्छे से इसके बारे में रिसर्च करना चाहिए।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |