देखा जाए तो साल 2023 स्टॉक मार्केट के लिए काफी बढ़िया रहा था लेकिन वही मेटल शेयरों के लिए 2023 कांटों का सफर रहा था, कुछ स्टॉक्स ने तो बढ़िया प्रदर्शन किया था लेकिन केवल कुछ ही थे, लेकिन ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज के अनुसार 2024 में कुछ ऐसे मेटल स्टॉक्स है जो कि अच्छा रिटर्न दे सकते है.
JSW Steel, Tata Steel, Coal India और Hindalco Industries जैसे स्टॉक्स इस सूची में शामिल है. इसके साथ जेफरीज की तरफ से इन सभी स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह दी गई है. इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस भी ब्रोकरेज द्वारा बताए गए है. आइए इनके बारे में आगे जानते है.
क्या रहेंगे Target Price
- इस सूची में पहला मेटल स्टॉक JSW Steel Ltd है जिसके शेयरों के लिए ब्रोकरेज की ओर से Upgrade to Hold की रेटिंग दी गई है. वही पहले इस शेयर को 700 रुपए का टारगेट दिया गया था जिसे अब बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया गया है.
- Coal India भी इस लिस्ट में शामिल है जिसके लिए ब्रोकरेज ने Buy Rating दी है यानी खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए भी पहले टारगेट प्राइस 425 रुपए रखा गया था जिसे बढ़ाकर अब 450 रुपए कर दिया है.
- Hindalco Industries के ऊपर भी ब्रोकरेज ने अपनी राय देते हुए इसमें निवेश की सलाह दी है यानी की इस शेयर को खरीदने के लिए कहा है. इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 660 रुपए से बढ़ाते हुए 725 रुपए प्रति शेयर कर दिया है.
- लिस्ट में आखिरी स्टॉक टाटा ग्रुप से है जो की Tata Steel है। फिलहाल Tata Steel का CMP है 139 रुपए है जिसे ब्रोकरेज की तरफ से 160 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया गया है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |