निवेश के मामले में हर बार बताया जाता है कि जितना जल्दी करें उतना बेहतर है, हालांकि जब जागों तभी सवेरा है, आप किसी भी उम्र में निवेश की शुरुवात कर सकते हैं, और अगल-अलग तरह की स्ट्रैटजी का उपयोग कर हर तरह का वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.
30 की उम्र भी निवेश के लिए बुरी नहीं है इस उम्र में आप 4, 5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड महज 100 रुपये की दैनिक बचत पर बना सकते हैं. 30 की उम्र में हर महीने 3 हजार की एसआईपी इक्विटी म्यूचुअल फंड में करें और इसे अगले 30 सालों तक छोड़ दें, इस तरह रिटर्न की ऐसी बारिश होगी की आप 3.58 करोड़ रुपये तो केवल ब्याज ही कमा लेंगें, चलिए इसे कैलकुलेशन से समझते हैं.
लॉन्ग टर्म निवेश स्ट्रेटजी से हमेसा बेहतर रिटर्न
अगर आप इक्विटी मार्केट से पैसे बनाना चाहते हैं तो लम्बी निवेश अवधि पर ध्यान दें, यह स्ट्रेटजी हमेसा से काम करती है. अपनी कमाई से जरुरी खर्चें निकाल दें और हर दिन 100 रुपये की बचत करें, इस तरह हर महीने 3 हजार रुपये की बचत हो जाएगी, इसे एसआईपी Systematic Investment plan के जरिये किसी अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करें, जरुरत पड़ने पर एक्सपर्ट की सलाह लें. एसआईपी आपके पैसे को सहीं दिशा देगा और आपका पैसा तेजी से बढ़ता चला जायेगा.
इक्विटी म्यूचुअल फंड ही क्यों
30 की उम्र एक सहीं उम्र है जहां आप रिस्क ले सकते हैं, इसके अलावा निवेश अवधि 30 सालों का है, इतने लम्बे समय में इक्विटी म्यूचुअल फंड से बेहतर कोई हो नहीं सकता, लम्बी अवधि में कम्पाउंडिंग का भी तगड़ा फायदा मिलता है. डेट फंड या हाइब्रिड फंड का चुनाव तब सहीं है जब आप महज कुछ ही सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं, इसके अलावा छोटी निवेश अवधि में मिनिमम रिस्क लेना चाहते हैं. वहीं अगर मार्केट से भरपूर रिटर्न बनाना चाहते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड को चुनें.
बेहतर रिटर्न और कम्पाउंडिंग का फायदा
एक्सपर्ट की माने तो 30 साल जैसे लम्बे समय में इक्विटी म्यूचुअल फंड गिरे से गिरे 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है, जोकि करोड़पति बनने की राह को आसान कर जाता है, इसके अलावा लम्बे समय में कम्पाउंडिंग का फायदा, इससे भी जरुरी सटीक फार्मूला है स्टेप अप एसआईपी (Step up SIP) का, यह आपके निवेश में चार-चाँद लगा देगा, आपको बस हर साल 10 फीसदी का स्टेप अप एसआईपी लागू करना होगा.
यह पढ़ें : एसआईपी ने बना दिया करोड़पति, यहाँ देखें रिटर्न
10 फीसदी स्टेप-अप से 4.50 करोड़ का फंड तैयार
आपकी उम्र 30 साल है, प्रति दिन 100 रुपये बचाने होंगें, 30 साल का लॉन्ग टर्म निवेश नजरिया रखें, 10 फीसदी स्टेप-अप अपनाएं, 30 सालों बाद 4,50,66,809 रुपया कुल मैच्योरिटी प्राप्त होगा, जहाँ आपका कुल निवेश 59,21,785 रुपये और 3,91,45,025 रुपये केवल ब्याज होगा. इस तरह 60 की उम्र में आप एसआईपी + कम्पाउंडिंग + स्टेप-अप के जादू से 4 करोड़ 50 लाख के मालिक होंगें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.