SIP : बेस्ट है 10X21X12 फार्मूला, इसे फॉलो कर करोड़ों का टारगेट अचीव करें

You are currently viewing SIP : बेस्ट है 10X21X12 फार्मूला, इसे फॉलो कर करोड़ों का टारगेट अचीव करें

आज हर व्यक्ति छोटी-मोटी बचत कर रहा है, इस बचत को वह ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहाँ से High Return प्राप्त हो, इस मामले में म्यूचुअल फंड में निवेश सबसे बेस्ट है ना बॉस, लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड एसआईपी पैसों की बारिस कर सकती है, इस निवेश के माध्यम से लोग आसानी से करोड़पति बनने का सपना पूरा कर रहे हैं. यहाँ एसआईपी 10X21X12 का फार्मूला बताया गया है, चलिए जानते हैं कि यह फार्मूला कैसे आपको करोड़पति बना सकता है.

SIP पर मिलता है कम्पाउंडिंग का लाभ

एसआईपी नियमित और लम्बे वक्त तक निवेश का तरीका है, निवेश अवधि जितना लम्बा होगा कम्पाउंडिंग का लाभ उतना अधिक मिलेगा, नतीजा एक वक्त बाद बड़ा से बड़ा फंड तैयार हो जायेगा, अगर आप 10X21X12 फार्मूले का इस्तेमाल कर निवेश करते हैं, तो महज 10 हजार रुपये की एसआईपी से करोड़पति बन सकते हैं.

आख़िरकार बाजार को ऊपर ही जाना है

म्यूचुअल फंड के गणित को समझने के लिए आपको थोड़ा-बहुत शेयर बाजार को समझना होगा, चूँकि म्यूचुअल फंड का रिटर्न शेयर बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, रिटर्न में उतार-चढाव होना तय है, यानी आपके वास्तविक रिटर्न कम ज्यादा हो सकते हैं, SIP के रिटर्न इतिहास पर नजर डालें तो निवेशकों ने 10, 15 फीसदी या इससे ज्यादा का ही रिटर्न बनाया है, कई म्यूचुअल फंड एसआईपी तो लम्बे निवेश अवधि में 18 से 20 फीसदी तक गए हैं.

10X21X12 फार्मूले से कैसे तैयार होगा 1 करोड़

चलिए जानते हैं 10X21X12 फार्मूले के बारे में, इस फार्मूले के तहत आपको अपने इनकम में से प्रति माह 10 हजार रुपये बचाने होंगें, इस बचत को किसी अच्छे म्यूचुअल फंड योजना में एसआईपी करें, दूसरे 21 का मतलब है यह निवेश आपको अगले 21 सालों तक करना होगा, अगले अंक 12 का मतलब है एसआईपी निवेश पर सालाना 12 फीसदी का रिटर्न, जैसे की हमने बताया SIP लम्बे समय में 18 से 20 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं, परन्तु हम यहाँ रिटर्न 12 फीसदी सालाना मानकर चलते हैं, क्योंकि इस रिटर्न पर भी आप 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना सकते हैं.

ये रहा करोड़पति बनने का कैलकुलेशन

10,000 रुपये प्रति माह बचाकर अगर आप 21 सालों तक निवेश करते हैं और सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 25,20,000 रुपये के निवेश पर आप 88,66,742 रुपये कंपाउडिंग रिटर्न बना लेंगें, इस प्रकार आपका कुल कार्पस 1,13,86,742 रुपया हो जायेगा,

वहीं अगर आप यह एसआईपी महज 15 साल तक ही जारी रखते हैं तो सालाना 12 फीसदी रिटर्न दर से 18,00,000 रुपये के इन्वेस्टमेंट पर 50,45,760 रुपया तैयार कर लेंगें.

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के डेटा के अनुसार इस साल जून महीने तक करीब 9 करोड़ एसआईपी अकाउंट खुल चुके हैं, देखा जाए तो लोगों के बीच म्यूचुअल फंड निवेश लगातार पैर [पसार रहा है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply