9% चढ़ गए EV बस कंपनी के शेयर, 1 साल में पैसा कर चूका है 3 गुना, कंपनी के पास है 7000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर

You are currently viewing 9% चढ़ गए EV बस कंपनी के शेयर, 1 साल में पैसा कर चूका है 3 गुना, कंपनी के पास है 7000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर

9 फरवरी 2024 शुक्रवार के दिन इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मार्केट क्लोज होने के साथ कंपनी के शेयर करीबन 7 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए है। जबकि कारोबारी के दौरान इसके शेयर 9 फीसदी उछाल के साथ रिकॉर्ड 2048 रुपए तक चले गए थे जो इसका 52 वीक हाई प्राइस भी है। वही इस शेयर का 52 वीक लो प्राइस 374 रुपए है।

7000 से ज्यादा बसों का ऑर्डर

बीते कुछ समय से कंपनी को कई बड़े बड़े ऑर्डर प्राप्त हुए है। BEST, TSRTC और MSRTC की तरफ से कंपनी को बड़े ऑर्डर्स मिलें है। ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक को 550 बसों का ऑर्डर TSRTC से, 2100 बसों का ऑर्डर BEST से और 5250 बसों का ऑर्डर MSRTC से मिला है। यानी की कंपनी को 7000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का सप्लाई करना होगा।

1 साल में 3 गुना किया पैसा

पिछले 6 महीने की बात की जाए तो Olectra Greentech Ltd के शेयरों में करीबन 90 फीसदी की तेजी आई है जबकि 1 साल में 330 फीसदी का धांसू रिटर्न इस शेयर ने दिया है। वही दिसंबर तिमाही के दौरान कमानी को 27 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट भी हुआ था।

जबकि 1 साल पहले की समान तिमाही के दौरान कंपनी का यह प्रॉफिट 15 करोड़ रुपए का था। इसके साथ अक्टूबर दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी ने 342 करोड़ रुपए का रेवेन्यू भी जेनरेट किया था। देखा जाए तो कंपनी के एवेन्यू में सालाना आधार पर 33.6 फीसदी का उछाल आया है।

यह पढ़ें : 3 गुना बढ़ गया इस टायर कंपनी का मुनाफा, किया डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इस दिन

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply