बीते कुछ सालों के दौरान जिन शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देकर मालामाल किया है उन्हीं शेयरों की सूची में Fineotex Chemical कंपनी के शेयर भी शामिल है। बीते 5 सालों के दौरान इस कंपनी के शेयर 33.75 रुपए के लेवल से वर्तमान समय में 400 रुपए के स्तर पर आ गया है।
देखा जाए तो इस अवधि में Fineotex Chemical कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 1000% का दमदार रिटर्न दिया है। साथ ही अब इस कंपनी के शेयरों को लेकर एक बड़ी जानकारी भी सामने निकलकर आई है।
कंपनी के शेयर पिछले दिन मंगलवार 13 फरवरी की शाम को हल्की सी गिरावट के साथ 389 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था जबकि करोबार के दौरान शेयर का भाव 400 रुपए तक चला गया था।
वही सोमवार को कंपनी की तरफ से बाजार को मिली जानकारी के आधार पर फंड जुटाने के कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी और इस मीटिंग में शेयरों को जारी करके फंड जुटाने के लिए सहमति दी गई है।
आशीष कचौलिया ने लगाया है दांव
दिसंबर तिमाही तक इस कंपनी के कुल 31,35,568 शेयर स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पास थे। इसका अर्थ है कि कंपनी की कुल 2.83% हिस्सेदारी उनके पास है।
वही सितंबर से दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डिंग में किसी तरह का बदलाव भी देखने को नही मिला था। साथ ही बीते 1 साल के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 51 फीसदी का रिटर्न भी दिया है।
यह पढ़ें : इस रेलवे स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, कंपनी को मिला 106 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 7 फीसदी चढ़ गया शेयर
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |