SBI Silver ETF : एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस की नई पेशकश

You are currently viewing SBI Silver ETF : एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस की नई पेशकश

एसबीआई फंड हॉउस एसबीआई सिल्वर इटीएफ (SBI Silver ETF) पेश कर रही है जोकि चांदी की कीमत पर नजर रखने वाली एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है. बता दें की यह एनएफओ 24 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, एनएफओ सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 27 जून 2024 है.

न्यूनतम निवेश राशि

इस योजना के लिए न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रुपये है, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा,

इस योजना का उद्देश्य फिजिकल चांदी के घरेलु कीमतों के आधार पर रिटर्न उत्पन्न करना है, स्कीम के लिए फंड मैनेजर वंदना सोनी होंगें, व बेंचमार्क सोने की घरेलु कीमते होगी.

योजना अपनी संपत्ति का 95 से 100 फीसदी निवेश चांदी व चांदी से संबंधित प्रतिभूतियों में करेगी, और 5 फीसदी तक निवेश सरकारी प्रतिभूतियों जैसे जी-सेक, एसडीएल, ट्रेजरी बिल, आदि में करेगी.

क्या है एक्सपर्ट की राय

सोने की अपेक्षा चांदी का इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन में उपयोग अधिक है, नतीजा लम्बी अवधि में मूल्य वृद्धि से फायदे का सौदा है, चांदी कीमती धातु होने के साथ-साथ औद्योगिक धातु है जिसकी मांग इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हमेसा से बनी हुई है, कमोडिटी निवेशकों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है, खास बात यह है कि ETF के माध्यम से बहुत कम में निवेश शुरु किया जा सकता है.

कीन्हे करना चाहिए निवेश

ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म निवेश नजरिया रखते हैं और भविष्य में चांदी के बढ़ते दामों से मुनाफा कमाना चाहते हैं उनके लिए यह योजना बेस्ट है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply