SBI Fund : टॉप 5 एसबीआई फंड 5 साल में मिला धमाकेदार रिटर्न

You are currently viewing SBI Fund : टॉप 5 एसबीआई फंड 5 साल में मिला धमाकेदार रिटर्न

एसबीआई फंड हॉउस सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के बीच संपत्ति प्रबंधन के आधार पर सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड हॉउस है, SBI Fund हॉउस की एसबीआई पीएसयू म्यूचुअल फंड, एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड, एसबीआई कॉन्ट्रा फंड जैसी म्यूचुअल फंड योजनाएं पिछले कुछ वर्षों में SIP रिटर्न के मामले में टॉप पर रही है.

यहां एसबीआई के 5 म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है, 15,000 रुपये की मासिक एसआईपी से इन योजनाओं ने 5 वर्षों के दौरान कितना रिटर्न दिया, यहाँ देखें.

SBI PSU Direct Plan-Growth

इस थीमैटिक इक्विटी फंड ने बीते 5 वर्षों के दौरान 42.99 फीसदी का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया, योजना का AUM 3695 करोड़ रुपये है, स्थापना के बाद से इस योजना ने 13.79 फीसदी का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है, इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी निवेश राशि 500 रुपये है.

SBI PSU Direct Plan-Growth

एसबीआई पीएसयू फंड के पोर्टफोलियो में 26 दमदार शेयर शामिल है जिसमे एसबीआई, गेल इण्डिया, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी प्रमुख है. 5 साल में इस योजना ने 15,000 रुपये की एसआईपी से 9 लाख रुपये के जमा पर 25.37 लाख रुपये तैयार किया.

SBI Infrastructure Fund Direct-Growth

इस सेक्टोरल इंफ्रा इक्विटी फंड ने पिछले 5 वर्षों के दौरान 37.77 फीसदी का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया, इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 3,851 करोड़ रुपया है, योजना को NIFTY Infrastructure TRI इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, योजना में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी निवेश राशि 500 रुपये है.

SBI Infrastructure Fund के पोर्टफोलियो में 44 दमदार स्टॉक शामिल है, जिसमे RIL, भारतीय एयरटेल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, लार्सन एन्ड ट्यूब्रो प्रमुख है, योजना ने 15,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 9 लाख रुपये के जमा पर 22.52 लाख रुपया तैयार कर दिया.

SBI Contra Fund

जैसा की नाम से पता चल रहा है यह कांट्रा निवेश रणनीति अपनाने वाला फंड है, यानी वर्तमान में कम वैल्यू में मिलने वाले स्टॉक जो भविष्य में बढ़ेंगें कांट्रा रणनीति है, इस योजना ने 5 साल की अवधि में 37.15 फीसदी का रिटर्न दिया है, फंड का AUM 34,366 करोड़ रुपया है. इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी निवेश राशि 500 रुपये है.

एसबीआई कांट्रा फंड के पोर्टफोलियो में 103 दमदार शेयर शामिल है, मुख्य होल्डिंग – निफ़्टी बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, गेल इण्डिया, आदि है. 15,000 रुपये की मासिक एसआईपी से इस योजना ने 5 वर्षों में 21,89,419 रुपया तैयार कर दिया.

SBI Contra Fund

SBI Long Term Equity Fund

यह एक टेक्स सेविंग फंड है जिसने पिछले 5 सालों में 33.84 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 25,738 करोड़ रुपया है, न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये व न्यूनतम एसआईपी निवेश राशि 500 रुपये है.

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के पोर्टफोलियो में 62 स्टॉक शामिल है, जिसमे GE T&D इंडिया लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख है, 15,000 रुपये की मासिक एसआईपी से इस योजना ने 9 लाख रुपये के जमा पर कुल 20,32,412 रुपया तैयार किया.

SBI Small Cap Fund

यह स्मॉल कैप कैटेगरी का फंड है, 5 वर्षों के दौरान इस योजना ने 32.99 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया, फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 30,836 करोड़ रुपया है, फंड का बेंचमार्क BSE 250 Small Cap TRI है, स्थापना के बाद से इस योजना ने 27.02 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. कम से कम 500 रुपये से योजना में एसआईपी कर सकते हैं.

image 4

एसबीआइ स्मॉल कैप फंड के पोर्टफोलियो में 56 दमदार स्टॉक शामिल है, जिसमे निफ्टी 50, ब्लू स्टार, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स प्रमुख होल्डिंग्स हैं. 15,000 रुपये मासिक एसआईपी 5 वर्षों में बढ़कर 20.15 लाख रुपये हो गई है इस दौरान कुल निवेश 9 लाख रुपया रहा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply