एसबीआई म्यूचुअल फंड का नया तोहफा, लम्बी अवधि में बनेगा भरपूर पैसा

You are currently viewing एसबीआई म्यूचुअल फंड का नया तोहफा, लम्बी अवधि में बनेगा भरपूर पैसा

नमस्कार, एक लम्बे समय अंतराल के बाद उपस्थिति, कोशिश रहेगी बेहतर रिसर्च और उपयोगी अच्छी जानकारियों के साथ हर रोज उपस्थिति हो 🙏

SBI MF NFO : एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपनी नई योजना एसबीआई इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Innovative Opportunities Fund) को लांच कर दिया है, जोकि इक्विटी कैटेगरी में एक थीमैटिक फंड होगा, इस एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 29 जुलाई 2024 से शुरु होकर 12 अगस्त 2024 तक चलेगा,

बता दें की यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजना है जिससे निवेशक जब चाहें तब अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं. फंड हॉउस का कहना है कि यह योजना लम्बी निवेश अवधि में संपत्ति बनाने के लिए कारगर होगा.

एसबीआई फंड के इस NFO में 5,000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस के अनुसार एसबीआई इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Innovative Opportunities Fund) में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है,

इस फंड का मैनेजमेंट जिम्मा प्रसाद पडाला के कन्धों पर है, फंड का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI होगा, इस योजना में एक साल के अन्दर अपना निवेश रिडीम करने पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड चार्ज देना होगा.

एसबीआई म्यूचुअल फंड एनएफओ, कीन्हे करना चाहिए निवेश

एसबीआई म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ शमशेर सिंह का कहना है कि इस फंड के माध्यम से उन कंपनियों में निवेश किया जायेगा जोकि कॉम्पिटिटिव ग्रोथ हासिल करने के लिए इनोवेशन कर रही हैं व ऑफरिंग में वैल्यू बढ़ाने के लिए काम करने के तरीकों में बदलाव कर रही है,

फंड हॉउस का कहना है की यह योजना इनोवेटिव स्ट्रैटजिक एंड थीम पर दमदार बेनेफिट हासिल करने के लिए इससे जुडी कंपनियों के इक्विटी व इक्विटी संबंधित परिसम्पत्तियों में निवेश करेगी.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply